ETV Bharat / state

बढ़ा कोरोना संकट, सीएम ने प्रयागराज पहुंच की व्यवस्थाओं की समीक्षा, खुलेगा नया कोविड अस्पताल

यूपी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होने के बाद सीएम योगी ने खुद मैदान में उतर कर मोर्चा संभाल लिया है. सीएम योगी शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे. यहां सीएम योगी ने सबसे पहले कोविड के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम अधिकारियों के साथ बैठक जिले में कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

सीएम योगी
सीएम योगी
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Apr 9, 2021, 4:37 PM IST

प्रयागराज : प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए सीएम योगी अब खुद मैदान में उतर पड़े हैं. सीएम आज सबसे पहले संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले कोविड के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

सीएम योगी का प्रयागराज दौरा

हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सीएम योगी का स्वागत किया. इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे आईसीसीसी मीटिंग स्थल के लिए रवाना हो गया. यहां प्रयागराज में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की.

इसे भी पढ़ें : यूपी में कोरोना का टूटा साल भर का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8,490 मरीज

प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में जिले के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ सीएम योगी समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने और संक्रमितों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करने को लेकर अफसरों के साथ कार्य योजनाओं पर मंथन किया.

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ


सीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ख्याल
प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के साथ ही अफसरों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान सीएम ने सभी से दूर से ही अभिवादन स्वीकार किया. हेलीकॉप्टर से उतरकर कार में बैठने के साथ ही सीएम योगी ने अपने हाथों को सेनिटाइज किया. प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी के इस दौरे के दौरान पूरी सावधानी बरती गई.

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षणमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दौरान स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया. इसी हॉस्पिटल में कोविड लेवल 3 हॉस्पिटल भी बनाया गया है. यहां सीएम ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के साथ भी एक बैठक कर कोविड मरीजों का बेहतर इलाज करने की अपील की. साथ ही महामारी काल मे लोगों की सेवा कर उनकी जान बचाने के लिए अस्पताल कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया. यहां पर इस वक्त कोविड-19 के 224 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने सड़कों पर पुलिस

11 तारीख से शुरू होगा टीकाकरण उत्सव!

महामारी के बढ़ते दायरे को देखते हुए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूरे जिले में टीका उत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. प्रयागराज में भी बृहस्पतिवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया.

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

पिछले साल सक्रिय रहे अस्पताल फिर से सक्रिय
समीक्षा बैठक में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला विकास प्राधिकरण में संबंधित अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की. उसके बाद मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड वार्डों का निरीक्षण किया. प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार से अधिक आ रहे हैं. इसे देखते हुए पिछले साल सक्रिय रहे अस्पतालों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है.

जब विधायक की गाड़ी सीज करने का दिया आदेश

वहीं, जैसे ही सीएम की फ्लीट मेला प्राधिकरण पहुंची चायल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता की गाड़ी फ्लीट के आगे आ गई. इससे एडीजी प्रेम प्रकाश नाराज हो गए और गाड़ी का चालान करने का आदेश दे दिया. बैठक खत्म होने के बाद जब संजय गुप्ता से इस पर बात करनी चाही तो वह चालान की बात से मुकरते हुए नजर आए.

प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के साथ ही अफसरों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की

प्रयागराज में बनेगा नया कोविड हॉस्पिटल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नया कोविड हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कोविड संक्रमण को काबू करने के लिए जांच में और तेजी लाने को कहा है इसके साथ ही उन्होंने जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए उसे नियंत्रित करने का निर्देश दिया है.

60 से 70 फीसदी तक आरटीपीसीआर जांच बढ़ाई जाए

साथ ही टीका उत्सव मनाने व स्वच्छता अभियान चलाने को भी कहा है. जिले में हो रही संक्रमितों की जांच की संख्या को और बढ़ाने का निर्देश दिया है. सीएम ने जिले में रोजाना होने वाली जांच की संख्या को 20 हजार तक पहुचांने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि जांच में तेजी लाने के साथ ही 60 से 70 फीसदी तक आरटीपीसीआर जांच बढ़ाई जाए

पुलिस चेकिंग और चालान करते समय सद्भावना पूर्वक व्यवहार करें
सीएम ने दौरे के दौरान चैराहों पर लगाये गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाने को कहा है. साथ ही सीएम ने पुलिस अफसरों को हिदायत दी है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस द्वारा की जाने वाली चेकिंग के दौरान जनता के साथ सद्भावना पूर्वक व्यवहार करें. पुलिस चेकिंग के नाम पर लोगों से दुर्व्यवहार न करें. पुलिस वाले लोगों का चालान करने के साथ ही उन्हें कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी करें.

प्रयागराज : प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेजी से अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार को देखते हुए सीएम योगी अब खुद मैदान में उतर पड़े हैं. सीएम आज सबसे पहले संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने सबसे पहले कोविड के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया. इसके बाद सीएम अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं.

सीएम योगी का प्रयागराज दौरा

हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सीएम योगी का स्वागत किया. इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे आईसीसीसी मीटिंग स्थल के लिए रवाना हो गया. यहां प्रयागराज में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की.

इसे भी पढ़ें : यूपी में कोरोना का टूटा साल भर का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 8,490 मरीज

प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में जिले के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ सीएम योगी समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने और संक्रमितों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करने को लेकर अफसरों के साथ कार्य योजनाओं पर मंथन किया.

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ


सीएम ने सोशल डिस्टेंसिंग का रखा पूरा ख्याल
प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के साथ ही अफसरों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की. अपने दौरे के दौरान सीएम ने सभी से दूर से ही अभिवादन स्वीकार किया. हेलीकॉप्टर से उतरकर कार में बैठने के साथ ही सीएम योगी ने अपने हाथों को सेनिटाइज किया. प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम योगी के इस दौरे के दौरान पूरी सावधानी बरती गई.

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षणमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे के दौरान स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया. इसी हॉस्पिटल में कोविड लेवल 3 हॉस्पिटल भी बनाया गया है. यहां सीएम ने मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों व अन्य स्टाफ के साथ भी एक बैठक कर कोविड मरीजों का बेहतर इलाज करने की अपील की. साथ ही महामारी काल मे लोगों की सेवा कर उनकी जान बचाने के लिए अस्पताल कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया. यहां पर इस वक्त कोविड-19 के 224 मरीजों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें : प्रयागराज में नाइट कर्फ्यू को लागू करवाने सड़कों पर पुलिस

11 तारीख से शुरू होगा टीकाकरण उत्सव!

महामारी के बढ़ते दायरे को देखते हुए 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूरे जिले में टीका उत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. तेजी से बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. प्रयागराज में भी बृहस्पतिवार से नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया.

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ

पिछले साल सक्रिय रहे अस्पताल फिर से सक्रिय
समीक्षा बैठक में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघ मेला विकास प्राधिकरण में संबंधित अधिकारियों के साथ भी समीक्षा बैठक की. उसके बाद मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड वार्डों का निरीक्षण किया. प्रयागराज में कोरोना संक्रमण के मामले एक हजार से अधिक आ रहे हैं. इसे देखते हुए पिछले साल सक्रिय रहे अस्पतालों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है.

जब विधायक की गाड़ी सीज करने का दिया आदेश

वहीं, जैसे ही सीएम की फ्लीट मेला प्राधिकरण पहुंची चायल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता की गाड़ी फ्लीट के आगे आ गई. इससे एडीजी प्रेम प्रकाश नाराज हो गए और गाड़ी का चालान करने का आदेश दे दिया. बैठक खत्म होने के बाद जब संजय गुप्ता से इस पर बात करनी चाही तो वह चालान की बात से मुकरते हुए नजर आए.

प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के साथ ही अफसरों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की

प्रयागराज में बनेगा नया कोविड हॉस्पिटल

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में नया कोविड हॉस्पिटल बनाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कोविड संक्रमण को काबू करने के लिए जांच में और तेजी लाने को कहा है इसके साथ ही उन्होंने जिले में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर चिंता जाहिर करते हुए उसे नियंत्रित करने का निर्देश दिया है.

60 से 70 फीसदी तक आरटीपीसीआर जांच बढ़ाई जाए

साथ ही टीका उत्सव मनाने व स्वच्छता अभियान चलाने को भी कहा है. जिले में हो रही संक्रमितों की जांच की संख्या को और बढ़ाने का निर्देश दिया है. सीएम ने जिले में रोजाना होने वाली जांच की संख्या को 20 हजार तक पहुचांने के निर्देश दिये. सीएम ने कहा कि जांच में तेजी लाने के साथ ही 60 से 70 फीसदी तक आरटीपीसीआर जांच बढ़ाई जाए

पुलिस चेकिंग और चालान करते समय सद्भावना पूर्वक व्यवहार करें
सीएम ने दौरे के दौरान चैराहों पर लगाये गए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को और प्रभावी बनाने को कहा है. साथ ही सीएम ने पुलिस अफसरों को हिदायत दी है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पुलिस द्वारा की जाने वाली चेकिंग के दौरान जनता के साथ सद्भावना पूर्वक व्यवहार करें. पुलिस चेकिंग के नाम पर लोगों से दुर्व्यवहार न करें. पुलिस वाले लोगों का चालान करने के साथ ही उन्हें कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी करें.

Last Updated : Apr 9, 2021, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.