प्रयागराज : लगातार मांगों को लेकर बाहुबली अतीक अहमद को चुनाव आयोग की मंजूरी से नैनी जेल शिफ्ट कर दिया गया है. सुरक्षा को देखते हुए अतीक अहमद को नैनी जेल शिफ्ट करने से निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई थी. आयोग से हरी झंडी मिलने के बाद ही अतीक अहमद को शिफ्ट कर दिया गया है. आतिक अहमद के नैनी जेल आने से लोगों में यह चर्चा है कि वह फूलपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.
बाहुबली अतीक अहमद के सुरक्षा को देखते हुए उन्हें बरेली जेल से नैनी जेल भेजने का प्रस्ताव दिया गया था. लोकसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने की वजह से बाहुबली अतीक अहमद को चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया. शुक्रवार को निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद शासन ने कारागार विभाग को इस संबंध में आदेश भेज दिए गए. इसी के चलते माफिया अतीक अहमद को बरेली जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी जेल भेजा गया.
लड़ सकते हैं चुनाव
फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ होने के बावजूद यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि अतीक अहमद फूलपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अब तक इसकी अधिकारिक कोई पुष्टि नहीं कि गई है. जैसे ही यह सूचना मिली है कि अतीक अहमद को नैनी जेल शिफ्ट किया गया है. तब से प्रयागराज की राजनीति में एक नया हलचल देखने को मिल रहा है.