प्रतापगढ़: रानीगंज विधानसभा क्षेत्र के बेलखरनाथ ब्लाक क्षेत्र के शिवसत गांव में 2 वर्ष पहले से राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण नोएडा की एक संस्था करा रही है. क्षेत्रीय लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेकर रानीगंज के विधायक डॉक्टर आरके वर्मा गुरुवार की दोपहर निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचे. उन्होंने इमारत के साथ ही बाउंड्री वाल का निरीक्षण किया, तो अनियमितता प्रकाश में आई.
इतना ही नहीं विधायक ने 2 दिन पहले बनाई गई दीवार को जब हाथ लगाया, तो वह भरभरा कर गिर गई. इसके चलते विधायक ने निर्माण कर रहे मजदूरों और संस्था के कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई. इस मामले की तत्काल शिकायत कर जांच शुरू कराने की मांग की. विधायक की शिकायत को संज्ञान में लेकर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता इसकी जांच करने पहुंचे. रानीगंज विधायक के सामने ही अवर अभियंता की जांच टीम ने निर्माण स्थल मलबे सहित अन्य सामग्री के नमूने लेकर जांच के लिए लाइव को भेजने का दावा किया.
फिलहाल लगातार निर्माण में अनियमितता की शिकायत स्थानीय लोग भी कर रहे थे. लेकिन, इस पर प्रशासन के अफसर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे थे. गुरुवार को विधायक ने जब इस मामले को लेकर हंगामा शुरू किया. तो आनन-फानन में निर्माणाधीन स्थल पर ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता सहित अन्य अधिकारी भी जांच करने पहुंच गए.
यह भी पढ़ें-काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के निर्माण से मंदिर की आय लाखों से करोड़ों में पहुंची
रानीगंज विधायक डॉक्टर आरके वर्मा ने बताया कि उन्होंने अनियमितता की शिकायत की है. इसकी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप