पीलीभीत: बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जसौली गांव में दो सगी बहनों के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था ,जिसमें शामिल होने के लिए गांव में सपा, बीजेपी और कांग्रेस के नेता पहुंचे.
सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस फोर्स
बुधवार को परिजनों द्वारा बिलसंडा के गांव बिलासपुर में परिजनों द्वारा दोनों बहनों के शवों का अंतिम संस्कार किया जाना था. सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस फोर्स लगाई गई थी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सुबह से ही समाजवादी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के नेता बड़ी संख्या में गांव में पहुंच गए थे. पूरे मामले की निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा एसडीएम और सीओ की ड्यूटी भी गांव में लगाई गई थी.
इसे भी पढ़ें: दो सगी बहनों का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
परिजनों द्वारा दोनों शवों का अंतिम संस्कार सुबह हो जाना था. परिजन लगातार पूरे मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना हो जाने तक अंतिम संस्कार में करने से माना कर रहे हैं, जिससे कहीं ना कहीं पुलिस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
लड़कियों की मां ने भट्टा मालिक, मुंशी और ठेकेदार पर हत्या करने का आरोप लगाया. लड़कियों की मां का कहना है कि पुलिस उन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, इसलिए शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है.
इस मामले में दोनों बहनों की भाभी ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए ले गई और वहां पर उन्हें लेडीज पुलिस ने पीटा.
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़कियों की भाभी को पूछताछ के लिए लाया गया था लेकिन, उनके द्वारा लगाए जा रहे आरोप गलत हैं.