पीलीभीत: जनपद में नगरपालिका से फर्जी टेंडरिंग का मामला सामने आया है. टेंडर घोटाले में भाजपा जिला उपाध्यक्ष तुला राम लोधी ने नगर पालिका में हुए फर्जी टेंडरिंग की शिकायत मुख्यमंत्री से की है. डीएम ने संज्ञान लेते हुए अपर जिला अधिकारी देवेन्द्र मिश्र को मामले की जांच सौंपी है.
भाजपा जिला उपाध्यक्ष तुलाराम लोधी ने मुख्यमंत्री से की शिकायत
पीलीभीत के भाजपा जिला उपाध्यक्ष तुलाराम लोधी ने मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में बताया कि लेबर सप्लाई के लिए पीलीभीत नगरपालिका से जिस फर्म को ठेका दिया गया है उस फर्म का पीलीभीत नगर पालिका में पंजीकरण ही नहीं है. बिना पंजीकरण के कोई भी ठेकेदार ठेकेदारी नहीं कर सकता. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि टेक्निकल बिड खोलने के बाद ही सभी प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जाता है. सभी प्रमाण-पत्रों का सत्यापन करने के बाद ही फाइनेंशियल बिड खोली जाती है, लेकिन नगरपालिका में चयनित फर्म का बिना सत्यापन किए ही फाइनेंसियल बिड खोल दी.
भजपा जिला उपाध्यक्ष तुलाराम लोधी ने नगरपालिका के अधिकारियों पर भी सांठ-गांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस फर्म का चयन पीलीभीत नगरपालिका ने किया है उसमें टेंडरिंग में मांगी जाने वाली अधिकतर मांगों को पूरा नहीं किया है. फिर भी नगर-पालिका के अधिकारियों ने उसे फर्जी तरह से टेंडर दे दिया.
डीएम वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि शिकायत की सूचना मिलने पर मामले की जांच सौंप दी गई है. जांच के आधार पर जो भी गलत पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.