पीलीभीत: रोडवेज बस से विस्फोटक सामग्री बरामद होने के बाद जनपद लगातार सुर्खियों में है. इसको लेकर गुरुवार को एनआईए की टीम पीलीभीत पहुंची. यहां पहुंचते ही एनआईए की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से कई जगह दबिश दी. बताया जा रहा है एनआईए की टीम बड़ी कार्रवाई के लिए पीलीभीत पहुंची है.
बस में बरामद हुआ था विस्फोटक
एनआईए की टीम थाना न्यूरिया के टांडा विजयश्री की बंगाली कॉलोनी में छापेमारी कर रही है. बीते दिनों पीलीभीत डिपो की रोजवेज बस में फर्रुखाबाद से लाए जा रहे विस्फोटक पदार्थों को मुखबिर की सूचना पर बरेली में पकड़ा गया था. बताया जा रहा है कि यह बस कानपुर-पीलीभीत के बीच चलती थी. इस घटना के बाद से पीलीभीत जनपद सुर्खियों में बना हुआ है. बताया जा रहा है एनआईए की टीम बड़ी कार्रवाई के लिए पीलीभीत पहुंची है.
एसपी अभिषेक दीक्षित ने दी जानकारी
पीलीभीत पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित ने बताया कि एनआईए की टीम पीलीभीत पहुंची है. टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता मांगी थी. हमने उन्हें तत्काल सहायता दी है. फिलहाल अब यह जानकारी नहीं है कि किस कार्रवाई के लिए एनआईए की टीम पीलीभीत पहुंची है.