पीलीभीतः जिले में प्रेमी के शादी करने से मना करने पर युवती ने हाई वोल्टेज ड्रामा किया. जहानाबाद क्षेत्र में अपनी दीदी के देवर से शादी न होने पर प्रेमिका ने रोड पर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस में दोनों पक्षों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन प्रेमिका किसी भी तरह से नहीं मानी.
पीलीभीत के जहानाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक की शादी हाफिजगंज थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ दो साल पहले हुई थी. इस दौरान युवक के छोटे भाई का अपनी भाभी की छोटी बहन से प्रेम प्रसंग हो गया. प्रेमिका ने प्रेमी से से शादी करने को कहा तो बहाना बनाकर उसे धमकाने लगा. इसके बाद प्रेमिका ने अपने प्रेमी को गुरुवार की देर शाम जहानाबाद के पास मिलने के लिए बुलाया. यहां पर शादी की बात हुई तो पर प्रेमी ने फिर मना कर दिया. इसके बाद युवती ने रोड पर हंगामा शुरू कर दिया, जिससे भीड़ लग गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने ले आई. यहां पर पुलिस दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन लड़की मानने को तैयार नहीं हुई.