ETV Bharat / state

चेक किए गए लाइसेंसधारियों के असलहे, कारतूस - मुजफ्फरनगर खबर

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एसएसपी के आदेश पर शस्त्रधारकों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसमें प्रतिदिन एक थाना क्षेत्र के लाइसेंसधारकों के असलहे व कारतूस वैरिफाइ किए जाते हैं.

चेक किए गए लाइसेंसधारियों के असलहे, कारतूस
चेक किए गए लाइसेंसधारियों के असलहे, कारतूस
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 1:10 PM IST

मुजफ्फरनगर : जिले के पुलिस लाइन थाने में शनिवार को असलहाधारकों के असलहे चेक किए गए. एसपी क्राइम के नेतृत्व में शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन कराया गया. गौरतलब है कि जिले में शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम एक दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा.

etv
चेक किए गए लाइसेंसधारियों के असलहे, कारतूस

हर थाने में सत्यापन
शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का काम पुलिस लाइन के आरआई अब्दुल रईस खां और एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह की देखरेख में कराया जा रहा है. एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में इस महीने के शुरुआत से शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू हुआ है. प्रतिदिन जिले के एक थाने का सत्यापन होता है. कभी-कभी एक ही थाने का भौतिक सत्यापन दो दिन तक चलता है. लोगों ने जो शस्त्र या असलहे लिए हुए हैं, शस्त्रधारक ने 2018 और 2019 कितने कारतूस लिए हैं, कितने चलाए हैं, और कितने कारतूस इनके पास बकाया बचे हुए हैं, इसका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. लाइसेंस से भी इसका मिलान किया जाता है. लाइसेंस में कितने चढ़े हुए हैं और कितने बकाया हैं. साथ ही जो कारतूस इन्होंने चलाए हैं, क्यों और कहा चलाए हैं, वो भी इनसे लिखवाया जाता है. यह अभियान पूरे महीने चलाया जाएगा. यदि कोई थाना बच जाएगा तो आगे भी यह अभियान चलाया जाएगा.

लोग बचे तो फिर सत्यापन
जो व्यक्ति भौतिक सत्यापन कराने नहीं आएगा, किसी कारणवश छूट जाएगा या फिर किसी को सूचना नहीं मिल पाती है तो ऐसे शस्त्र धारकों को सूचना देकर दोबारा से सत्यापन कराया जाएगा.

मुजफ्फरनगर : जिले के पुलिस लाइन थाने में शनिवार को असलहाधारकों के असलहे चेक किए गए. एसपी क्राइम के नेतृत्व में शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन कराया गया. गौरतलब है कि जिले में शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का कार्यक्रम एक दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 31 दिसंबर तक चलेगा.

etv
चेक किए गए लाइसेंसधारियों के असलहे, कारतूस

हर थाने में सत्यापन
शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का काम पुलिस लाइन के आरआई अब्दुल रईस खां और एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह की देखरेख में कराया जा रहा है. एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देशन में इस महीने के शुरुआत से शस्त्रों का भौतिक सत्यापन शुरू हुआ है. प्रतिदिन जिले के एक थाने का सत्यापन होता है. कभी-कभी एक ही थाने का भौतिक सत्यापन दो दिन तक चलता है. लोगों ने जो शस्त्र या असलहे लिए हुए हैं, शस्त्रधारक ने 2018 और 2019 कितने कारतूस लिए हैं, कितने चलाए हैं, और कितने कारतूस इनके पास बकाया बचे हुए हैं, इसका भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. लाइसेंस से भी इसका मिलान किया जाता है. लाइसेंस में कितने चढ़े हुए हैं और कितने बकाया हैं. साथ ही जो कारतूस इन्होंने चलाए हैं, क्यों और कहा चलाए हैं, वो भी इनसे लिखवाया जाता है. यह अभियान पूरे महीने चलाया जाएगा. यदि कोई थाना बच जाएगा तो आगे भी यह अभियान चलाया जाएगा.

लोग बचे तो फिर सत्यापन
जो व्यक्ति भौतिक सत्यापन कराने नहीं आएगा, किसी कारणवश छूट जाएगा या फिर किसी को सूचना नहीं मिल पाती है तो ऐसे शस्त्र धारकों को सूचना देकर दोबारा से सत्यापन कराया जाएगा.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.