वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को नई-नई सुविधाएं दी जा रही हैं .इस नई सुविधा के तहत विश्वविद्यालय में ओपन एयर जिम (Open air gym in BHU) खोला गया है. जहां विद्यार्थी किसी भी समय निःशुल्क वर्कआउट कर सकते हैं.
विश्वविद्यालय में पहली बार ओपन एयर जिम खोला गया है. जहां कभी भी वर्कआउट किया जा सकता है. विश्वविद्यालय की इस नई पहल से ओपन जिम में बीएचयू उत्तर प्रदेश का पहला कैंपस है, जहां इसकी शुरुआत की गई है. इस जिम में बीएचयू के सभी विभाग, हॉस्टल के विद्यार्थी और कर्मचारी वर्कआउट कर सकते हैं.
इस बारे में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने कहा कि महामना की कामना थी कि विश्वविद्यालय में वर्कआउट की सुविधा हो और इसी कामना को हकीकत में बदलने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत विश्वविद्यालय में 4 नए जिम खोले गए हैं, जिनमें वर्तमान में कुल 36 मशीनें इंस्टॉल की गई है.
उन्होंने बताया कि इस जिम में हर तरीके का वर्कआउट किया जा सकता है. कोई भी व्यक्ति किसी भी समय वर्कआउट कर सकता है.
विश्वविद्यालय में एग्रीकल्चर क्रॉसिंग, बिरला ब्रोचा हॉस्टल, एलटी गेस्ट हाउस, महिला महाविद्यालय के समक्ष जिम लगाए गए हैं और वर्तमान में दो जिम में नौ- नौ इक्विपमेंट और बाकी में 10 - 10 लगाए गए हैं. जिनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं के लिए अलग-अलग इक्विपमेंट्स रखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: बीएचयू प्रशासन से नाराज आयुर्वेद संकाय के छात्रों ने किया हंगामा, अनिश्चितकाली धरने पर बैठे