मुजफ्फरनगर : जिले के बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक को शनिवार देर रात फोन पर मिली धमकी के बाद रविवार देर रात राज्यमंत्री कौशल विकास कपिलदेव अग्रवाल को भी धमकी मिलने की चर्चा होने लगी. सूचना पर नई मंडी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल कपरवान राज्यमंत्री के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
दरअसल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल को भी उसी फोन नंबर से कॉल आई है, जिससे विधायक उमेश मलिक को धमकी दी गई थी. धमकी की सूचना पर नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान मंत्री के घर पहुंचे और उनसे मामले की जानकारी ली.