मुजफ्फरनगर: जिले के खतौली थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर गन्ने से भरे ट्रक में जा घुसी. हादसा इतना भीषण था कि उसकी आवाज दूर तक सुनी गई. आसपास के लोग दौड़ कर मौके पर पहुंचे, जहां कार के अंदर तीन युवक गंभीर रूप से घायल होकर फंसे हुए थे.
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए सरकारी अस्प्ताल भिजवाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
शादी समारोह से वापस जा रहे थे युवक
जानकारी के मुताबिक, कार सवार युवक शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. घायलों में एक गाजियाबाद के निवाड़ी गांव का, जबकि दो खतौली के ही रहने वाले बताए गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे की वजह तेज रफ्तार मानी जा रही है, जांच के बाद ही हादसे की सही वजह पता चलेगी.
इसे भी पढ़ें:- मथुराः रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत