चंदौली: चौकाघाट क्षेत्र में शुक्रवार को हुए गोलीकांड में घायल दीपक गोंड चंदौली के अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार, अलीनगर थाने में 14 वर्ष पूर्व सूअर चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं आरपीएफ दीनदयाल में उसके खिलाफ रेल संपत्ति की चोरी का मुकदमा दर्ज है.
बताया जा रहा है कि लगभग पांच वर्ष पूर्व उसके पिता रामअवध का स्वर्गवास हो गया था. दीपक प्रेम विवाह करने के बाद वाराणसी के शिवपुर में रह रहा था. लगभग चार वर्षों से घर पर उसका आना-जाना नहीं था. उसके आपराधिक कृत्यों की वजह से ही घर वाले उससे अलग हो गए. यहीं नहीं, असलहा तस्करी में भी शामिल होने की बात भी बताई जा रही है.
इस बाबत सीओ सदर कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि दीपक के खिलाफ चोरी के दो मुकदमे दर्ज होने की जानकारी हुई है. शेष जानकारी एकत्र की जा रही है.