ETV Bharat / state

लेखपाल और किसान के बीच हुई मारपीट, ग्रामीणों ने सदर कोतवाली का किया घेराव - किसान और लेखपाल के बीच विवाद

चंदौली जिले में लेखपाल और किसान के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस मामले में राजस्व कर्मियों की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं एक अन्य मामले में ग्रामीणों ने सदर कोतवाली का घेराव कर लिया. इस संबंध में सदर कोतवाल अशोक मिश्रा का कहना है कि इन लोगों द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के बहकावे में आकर यहां विरोध किया जा रहा था. युवक तमंचे और गाड़ी के साथ ही गिरफ्तार हुआ था, जिसके विरूद्ध पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

Breaking News
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 11:56 AM IST

चंदौली: जिले की चकिया तहसील कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक किसान और लेखपाल के बीच विवाद हो गया. किसान ने लेखपाल का कालर पकड़ लिया. इतना ही नहीं उसने लेखपाल के साथ गाली-गलौज भी की.इस घटना से नाराज राजस्व कर्मियों ने तहसीलदार से मुलाकात और किसान के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई.

यह है पूरा मामला
दरअसल, बलिया खुर्द निवासी किसान अनिल कुमार अपनी जमीन का खसरा लेने तहसील में पहुंचे थे. इस पर संबंधित गांव के लेखपाल धनंजय जायसवाल ने व्यस्तता का हवाला देते हुए होली बाद आने को कहा. वहींयुवक तत्काल खसरा उपलब्ध कराने की मांग पर अड़ गया. इस बात को लेकर लेखपाल और किसान के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इस दौरान किसान ने लेखपाल का कालर पकड़ गाली-गलौज देते हुए हाथापाई की. यह देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. जिसके बाद पीड़ित लेखपाल ने मामले से संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया तो वे आक्रोशित हो गए. लेखपाल लामबंद होकर तहसीलदार से मिले और इसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी.

इस बाबत कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर आरोपित किसान को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बाबत पूरी जानकारी ली जा रही है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों ने सदर कोतवाली का किया घेराव

वहीं एक अन्य मामला भी जिले में सामने आया है. दरअसल, सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान फुटिया निवासी अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया था. युवक की गाड़ी से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अरविंद कुमार को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी. इसकी जानकारी होते ही परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान परिजन युवक को छोड़ने का पुलिस पर दबाव बना रहे थे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस जबरन युवक को अवैध तरीके से फंसा रही है.

इस संबंध में सदर कोतवाल अशोक मिश्रा का कहना है कि इन लोगों द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के बहकावे में आकर यहां विरोध किया जा रहा था. युवक तमंचे और गाड़ी के साथ ही गिरफ्तार हुआ था, जिसके विरूद्ध पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

चंदौली: जिले की चकिया तहसील कार्यालय परिसर में शुक्रवार को एक किसान और लेखपाल के बीच विवाद हो गया. किसान ने लेखपाल का कालर पकड़ लिया. इतना ही नहीं उसने लेखपाल के साथ गाली-गलौज भी की.इस घटना से नाराज राजस्व कर्मियों ने तहसीलदार से मुलाकात और किसान के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई.

यह है पूरा मामला
दरअसल, बलिया खुर्द निवासी किसान अनिल कुमार अपनी जमीन का खसरा लेने तहसील में पहुंचे थे. इस पर संबंधित गांव के लेखपाल धनंजय जायसवाल ने व्यस्तता का हवाला देते हुए होली बाद आने को कहा. वहींयुवक तत्काल खसरा उपलब्ध कराने की मांग पर अड़ गया. इस बात को लेकर लेखपाल और किसान के बीच कहासुनी शुरू हो गई. इस दौरान किसान ने लेखपाल का कालर पकड़ गाली-गलौज देते हुए हाथापाई की. यह देख मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. जिसके बाद पीड़ित लेखपाल ने मामले से संघ के पदाधिकारियों को अवगत कराया तो वे आक्रोशित हो गए. लेखपाल लामबंद होकर तहसीलदार से मिले और इसके बाद कोतवाली पुलिस को तहरीर दी.

इस बाबत कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर आरोपित किसान को हिरासत में ले लिया गया है. घटना के बाबत पूरी जानकारी ली जा रही है, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ग्रामीणों ने सदर कोतवाली का किया घेराव

वहीं एक अन्य मामला भी जिले में सामने आया है. दरअसल, सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को चेकिंग के दौरान फुटिया निवासी अरविंद कुमार को गिरफ्तार किया था. युवक की गाड़ी से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अरविंद कुमार को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गयी. इसकी जानकारी होते ही परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई के विरोध में हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान परिजन युवक को छोड़ने का पुलिस पर दबाव बना रहे थे. परिजनों का आरोप है कि पुलिस जबरन युवक को अवैध तरीके से फंसा रही है.

इस संबंध में सदर कोतवाल अशोक मिश्रा का कहना है कि इन लोगों द्वारा किसी दूसरे व्यक्ति के बहकावे में आकर यहां विरोध किया जा रहा था. युवक तमंचे और गाड़ी के साथ ही गिरफ्तार हुआ था, जिसके विरूद्ध पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.