चंदौली : यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने चौथे सेट में शुक्रवार को चन्दौली निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर फिर से नामांकन किया. हालांकि उनके इस नामांकन को वाराणसी में नरेंद्र मोदी के साथ नामांकन करने की कड़ी के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि उन्होंने इसका कारण कुछ और ही बताया.
नामांकन के दौरान सभा का आयोजन
ज्ञात हो कि यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय चन्दौली लोकसभा से पार्टी की ओर से प्रत्याशी हैं. उन्होंने कुल चार सेट में पर्चा लिया था. 24 अप्रैल को डॉ. महेंद्र पांडेय ने चन्दौली स्थित जिला निर्वाचन कार्यालय पर तीन सेटों में नामांकन किया. उस दौरान एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत कई मंत्री और क्षेत्रीय विद्यायक भी मौजूद थे.
शुक्रवार को डॉ. पांडेय फिर से नामांकन के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय चन्दौली पहुंचे. जहां उन्होंने एक सेट में फिर से नामांकन किया. उन्होंने बताया कि चन्दौली लोकसभा में दो जिले आते हैं. इसलिए वाराणसी के हरुआ के ब्लॉक प्रमुख को बतौर प्रस्तावक बनाकर आज नामांकन किया गया है.