चंदौलीः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. बुधवार को जिले में कोरोना बम फूटा और सौ से ज्यादा मरीज मिले है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार से जिला प्रशासन में हड़कंप है. स्वास्थ्य महकमें के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जा रही है.
108 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
बुधवार को जांच रिपोर्ट में 108 व्यक्ति का रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुआ है. इनमें से 2 बालक, 2 बालिका, 39 महिला व 65 पुरूष है. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनमें से 02 स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, 03 पुलिस विभाग, 02 रेलवे, 01 सिचाई विभाग, 04 बैंक आफ बड़ौदा, 01 स्टेट बैंक, 01 यूबीआई बैंक, 01 ड्राईवर, 09 किसान, 16 गृहणी, 01 इण्डियन आयल कर्मी, 07 लेबर, 01 प्राईवेट जाॅब, 2 दुकानदार, 16 छात्र से संबंधित है.
इसे भी पढ़ें- भाजपा की शिकायत पर ममता को चुनाव आयोग का नोटिस
चहनियां ब्लॉक में सबसे ज्यादा मरीज
चंदौली में आंकड़ों की बात करें तो बरहनी ब्लॉक के 07, चहनिया ब्लॉक के 22, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 05 व नगरी क्षेत्र के 08, चंदौली ब्लॉक केे ग्रामीण क्षेत्र के 16 और नगरी क्षेत्र के 06, धानापुर के 05, नौगढ़ के 01, नियामताबाद ब्लॉक के 09, डीडीयू नगर के 09, सकलडीहा ब्लॉक के 10 व शहाबगंज ब्लॉक के 10 है.
अब तक 69 लोगों की मौत हो चुकी है
इनके सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई की जा रहीं है. जिले में कोविड जाॅच के लिए कुल 1258 नमूने संग्रहित किये गए. इस प्रकार जिले में कोविड के कुल 5289 केस व इनमें एक्टिव केस की संख्या 323 है. 4897 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके है. अब तक कुल 69 मृत्यु हो चुकी है.