मुरादाबाद: जिले की पुलिस ने दस साल पहले गायब हुए एक बच्चे को सोशल मीडिया के सहारे तलाश कर उसके परिजनों से मिलाया है. दस साल पहले रक्षाबंधन के दिन बच्चा गायब हुआ था जो अब बड़ा हो गया है. बिछड़े बेटे के मिलने के बाद परिवार के सदस्य अब पुलिस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
पतंग लेने घर से निकला था मोनू
जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले श्याम लाल शर्मा सालों पहले जो उम्मीद छोड़ चुके थे, वह अचान पूरी भी हो गई. नन्द नगर में रहने वाले श्याम लाल शर्मा अधिवक्ता रहे हैं. आज से दस साल पहले रक्षाबंधन के दिन उनके मौसेरे भाई का इकलौता बेटा मोनू पतंग लेने घर से निकला और वापस नहीं लौटा. माता- पिता की मौत के बाद मोनू श्याम लाल शर्मा के ही घर रह रहा था.
मोनू को पुलिस ने गोंडा से बरामद किया
मोनू के गायब होने के बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. 6 अगस्त 2009 को गायब मोनू के वापस लौटने की उम्मीद छोड़ चुके श्याम लाल शर्मा को अचानक वो खबर मिली, जिसे सुनकर उन्हें अपने कानों पर भरोसा नहीं हुआ. मुरादाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया और अपने नेटवर्क के जरिये गायब मोनू को गोंडा से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया.
इसे भी पढ़ेंः- बाल मजदूरी में फंसकर बर्बाद हो रहा बचपन, हैदराबाद पुलिस ने 50 से अधिक बाल श्रमिकों को बचाया
रक्षाबंधन पर दस साल पहले गायब हुए मोनू इस रक्षाबंधन से पहले घर लौट आया, जिसके बाद हर कोई खुश है. पुलिस अधिकारी मोनू के बरामद होने पर संतोष जाहिर कर रहें है. वहीं दूसरे गायब बच्चों को लेकर भी अभियान चलाकर तलाश करने की योजना बनाई जा रही है.