मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में एक महीने पहले हुई महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसके प्रेमी ने गला घोंट कर की थी. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के मुताबिक मृतक महिला न तो उसकी शादी होने दे रही थी और न खुद शादी को तैयार थी. महिला उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रही थी जिसके बाद आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.
पकड़ा गया प्रेमी आरोपी-
- भोजपुर क्षेत्र में रहने वाली आसमीन नाम की महिला की हत्या एक महीने पहले उसके घर में ही कर दी गयी थी.
- पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो कई दिनो तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा था.
- मोबाइल कॉल डिटेल के बाद पुलिस ने महिला के रिश्तेदार नदीम से पूछताछ शुरू की तो हत्याकांड की कड़ियाँ जुड़ती चली गयी.
- आरोपी ने हत्या कबूल कर लिया है और पुलिस के मुताबिक नदीम और आसमीन रिश्तेदार थे जो कि पिछले चार सालो से दोनों के बीच अवैध सम्बन्ध थे.
- नदीम आसमीन के साथ शादी करना चाहता था लेकिन आसमीन नदीम से शादी को तैयार नहीं थी और न ही कहीं और होने देना चाहती थी.
- आसमीन के इंकार के बाद नदीम ने उससे उधार दिए पैसे लौटाने को कहा तो आसमीन पुलिस में शिकायत करने की धमकी देने लगी.
- पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया हुआ कपड़ा और नदीम का मोबाइल बरामद कर ली है.
इसे भी पढ़ें :-
मुरादाबाद: पत्नी पर बुरी नजर रखता था बुजुर्ग, युवक ने चाकुओं से गोदकर की हत्या