ETV Bharat / state

मुरादाबाद: आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे चार गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 31, 2020, 7:52 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में पुलिस ने 4 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. चारों आईपीएल मैचों में सट्टा लगाते थे. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जनपद में सट्टेबाजी से संबंधित शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी.

etv bharat
चार सट्टेबाज गिरफ्तार.

मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गोपनीय सूचना पर एसएसपी ने सीओ हाईवे टीम को छापा मारने के आदेश दिए. इसके बाद एक मकान में रह रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, सट्टे का हिसाब रखने के लिए बनाया गया रजिस्टर और नकदी बरामद की है.

पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित बुध बाजार मोहल्ले में एसएसपी को मुखबिर से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की जानकारी मिली थी. सूचना के बाद सीओ हाईवे के नेतृत्त्व में एक टीम तैयार कर मौके पर छापेमारी के लिए रवाना किया गया. टीम ने जिस वक्त मकान में छापा मारा, उस समय वहां मौजूद चार लोग सट्टा लगाते हुए मिले. टीम ने मौके पर मौजूद आरोपियों को हिरासत में लेकर कमरे की तलाशी ली. पुलिस को कमरे से 9 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, रजिस्टर और टीवी मिला. पुलिस ने मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपी संभल के रहने वाले थे. वे मुरादाबाद में एक स्थानीय कारोबारी के मकान में रह रहे थे.

मैच की हर गेंद पर लगता था लाखों रुपये का सट्टा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा मैच में सट्टा लगाने की बात कबूली गई. साथ ही बताया गया कि मैच की हर बॉल पर फोन के जरिए ग्राहक सट्टा लगाते थे. इस दौरान मोबाइल नम्बर का हिसाब रजिस्टर में रखा जाता था. पैसों के लेन-देन के लिए फरार आरोपी टिंकू सेठ को नियुक्त किया गया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही मकान मालिक की तलाश में दबिश दी जा रही है.

दो जनपदों में फैला था सट्टेबाजों का नेटवर्क
सीओ हाईवे दरवेश कुमार के मुताबिक सट्टेबाजों का यह गिरोह मुरादाबाद के साथ संभल में भी फैला था. हर दिन लाखों रुपये लगाए जाते थे. पुलिस आरोपियों से बरामद रजिस्टर की भी जांच कर रही है, ताकि अभी तक सट्टे में इस्तेमाल रकम का हिसाब लगाया जा सके. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जनपद में सट्टेबाजी से संबंधित शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी.

मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले गिरोह का खुलासा किया है. गोपनीय सूचना पर एसएसपी ने सीओ हाईवे टीम को छापा मारने के आदेश दिए. इसके बाद एक मकान में रह रहे चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, सट्टे का हिसाब रखने के लिए बनाया गया रजिस्टर और नकदी बरामद की है.

पाकबड़ा थाना क्षेत्र स्थित बुध बाजार मोहल्ले में एसएसपी को मुखबिर से आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने की जानकारी मिली थी. सूचना के बाद सीओ हाईवे के नेतृत्त्व में एक टीम तैयार कर मौके पर छापेमारी के लिए रवाना किया गया. टीम ने जिस वक्त मकान में छापा मारा, उस समय वहां मौजूद चार लोग सट्टा लगाते हुए मिले. टीम ने मौके पर मौजूद आरोपियों को हिरासत में लेकर कमरे की तलाशी ली. पुलिस को कमरे से 9 मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, रजिस्टर और टीवी मिला. पुलिस ने मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. चारों आरोपी संभल के रहने वाले थे. वे मुरादाबाद में एक स्थानीय कारोबारी के मकान में रह रहे थे.

मैच की हर गेंद पर लगता था लाखों रुपये का सट्टा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों द्वारा मैच में सट्टा लगाने की बात कबूली गई. साथ ही बताया गया कि मैच की हर बॉल पर फोन के जरिए ग्राहक सट्टा लगाते थे. इस दौरान मोबाइल नम्बर का हिसाब रजिस्टर में रखा जाता था. पैसों के लेन-देन के लिए फरार आरोपी टिंकू सेठ को नियुक्त किया गया था. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. साथ ही मकान मालिक की तलाश में दबिश दी जा रही है.

दो जनपदों में फैला था सट्टेबाजों का नेटवर्क
सीओ हाईवे दरवेश कुमार के मुताबिक सट्टेबाजों का यह गिरोह मुरादाबाद के साथ संभल में भी फैला था. हर दिन लाखों रुपये लगाए जाते थे. पुलिस आरोपियों से बरामद रजिस्टर की भी जांच कर रही है, ताकि अभी तक सट्टे में इस्तेमाल रकम का हिसाब लगाया जा सके. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जनपद में सट्टेबाजी से संबंधित शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है, जो भविष्य में भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.