मुरादाबादः स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम पर हुए पथराव के बाद पुलिस ने 7 महिलाओं सहित 18 लोगों को जेल भेज दिया है. पुलिस पर पथराव करवाने वाले मास्टर माइंड को भी चिह्नित कर लिया है. इसके अलावा सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों और लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो और फोटो के आधार पर 40 लोगों को चिह्नित किया गया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.
13 अप्रैल को नागफनी थाना क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से सरताज नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके बाद मेडिकल और पुलिस टीम के द्वारा सरताज के परिवार क्वारंटाइन करने के लिए पहुंची थी. जैसे ही सरताज के परिजनों को एम्बुलेंस में बैठाया वैसे ही स्थानीय लोगों ने मेडिकल ओर पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इसमें एक डॉक्टर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में मेडिकल टीम पर हमला : 7 महिलाओं सहित 17 आरोपी गिरफ्तार
इस पूरे मामले पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि पथराव के बाद पुलिस ने वीडियो और फोटो के आधार पर 7 महिला सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया था. 17 अप्रैल को एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई. इस पूरे मामले में पुलिस ने पथराव करने वाले मास्टरमाइंड की भी पहचान कर ली है. साथ ही घटना से जुड़े अन्य चालीस लोगों को भी चिह्नित किया गया है. सबकी गिरफ्तारी के लिए 7 टीमें बनाई गई है जो अलग-अलग स्थानों पर दबिश दे रही है.