मुरादाबाद: अमरोहा के गजरौला थाना क्षेत्र में एक युवक की शादी को लेकर हंगामा हो गया. युवक दूल्हा बन बारात लेकर जा रहा था. इसी दौरान खुद को युवक की प्रेमिका बता एक युवती पहुंची और उसने जमकर हंगामा किया. युवती का आरोप था कि पिछले तीन साल से युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ सम्बन्ध बना रहा था और अब दूसरी युवती से शादी करने जा रहा है. शादी में हंगामे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को मौके से हटाया गया. युवती ने कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान से मुलाकात कर न्याय दिलाने की मांग करते हुए पुलिस की भी शिकायत की है.
प्रेमिका ने किया हंगामा
- गजरौला थाना क्षेत्र में आज मुनीश नाम के युवक की शादी थी.
- दूल्हा बना मुनीश बारात लेकर घर से रवाना होने की तैयारियों में जुटा था.
- बारात रवाना होने से पहले अचानक गांव की रहने वाली एक युवती मुनीश के घर पर पहुंची.
- उसने मुनीश पर शादी का झांसा देकर अवैध सम्बन्ध बनाने और धोखा देने का आरोप लगाया.
- युवती का कहना था की मुनीश की शादी उससे करवाई जाए और पुलिस मामले में कार्रवाई करे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को किसी तरह समझाया और बारात को रवाना कर दिया.
कैबिनेट मंत्री ने गजरौला थाने में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर से मामले की जानकारी ली और युवती को न्याय का भरोसा दिलाया. युवती कैबिनेट मंत्री के आगे काफी देर तक रोती रही और पुलिस पर पैसे लेकर मुनीश की शादी करवाने का आरोप लगाती रही. इस दौरान चेतन चौहान ने पुलिस को मामले में कार्रवाई के आदेश दिए और युवती की शिकायत पर गम्भीरता से सुनवाई करने को कहा.