मिर्जापुर: जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक दबंग की दबंगई सामने आई है. जहां एक महिला की उसने जमकर पिटाई की है. दबंग ने लाठी-डंडे से महिला को बेरहमी के साथ जमकर पीटा है. किसी तरह से वहां से भाग कर महिला ने जान बचाई. यही नहीं महिला को बचाने आए पति को भी दबंग ने जमकर पीटा. इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के सारीपुर गांव की है.
दरअसल, मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सारिपुर गांव का है, जहां एक ई-रिक्शा चलाक अपने परिवार के साथ रहता है. बाल-बच्चों को पालने के लिए महिला प्रज्ञा देवी ई-रिक्शा खुद चलाती है. महिला का पड़ोस के रहने वाले दबंग से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.आरोप है कि विवाद इतना बढ़ गया कि दबंग द्वारा बेरहमी के साथ लाठी और डंडे से उसकी पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि दबंग सरेआम गांव के लोगों की मौजूदगी में महिला को बेरहमी के साथ पीटता रहा. इतना ही नहीं दबंग के साथ मौजूद एक महिला ने भी लाठी से उसकी पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान किसी तरह मौका पा कर महिला वहां से भाग कर अपनी जान बचाई. मगर दबंग यही नहीं रुका उसने दोबारा महिला को पकड़ लिया और मारपीट करने लगा, इसके बाद महिला का पति उसको बचाने पहुंचा तो दबंग ने महिला को बचाने आए उसके पति की भी लाठी से जम कर पिटाई कर दी. फिलहाल, महिला अपने परिवार के साथ डीएम कार्यालय पर कार्रवाई की गुहार लगाने पहुंची है.
पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला तूल पकड़ने लगा. मामला बढ़ता देख पुलिस ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, इस मुद्दे पर पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला की तलाश की जा रही है. जल्द गिरफ्तार किया जायेगा. पुलिस ने बताया कि प्रज्ञा एक ऐसी महिला है जो जिले की पहली ई रिक्शा महिला चालक बनी थी. उस समय भी लोग सड़कों पर विरोध कर रहे थे, मगर आज वह पुरुषों के साथ सड़क पर अपने बाल-बच्चों को पालने के लिए ई-रिक्शा चला रही है.