ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर विंध्याचल मंडल में खुलेगा राज्य विश्वविद्यालय - vindhyachal news

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. इसके लिए जमीन उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है.

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पहल पर विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय का होगा स्थापना
मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पहल पर विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय का होगा स्थापना
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 6:27 PM IST

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. इसके लिए यूपी सरकार के संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने कमिश्नर को 25 अप्रैल तक जमीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनता की मांग पर सीएम को विश्वविद्यालय के लिए पत्र लिखा था.

14 अप्रैल को संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने विंध्याचल कमिश्नर को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने राज्य विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलबध कराने के लिए लिखा है. लिखा है कि विंध्याचल मंडल के सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही के किसी भी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 50 एकड़ और शहरी क्षेत्र में 20 एकड़ जमीन का प्रबंध कर 25 अप्रैल तक शासन को अवगत कराया जाए.

गौरतलब है कि विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कई वर्षों से प्रयास हो रहे थे लेकिन शासन स्तर पर यह सपना अब पूरा होने जा रहा है. हालांकि मिर्ज़ापुर में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण अभी पूरा नही हो पाया है, केंद्रीय विद्यालय खुल गया है. मेडिकल कॉलेज खुल गया है, पढ़ाई भी शुरू हो गई है. मंडल में कई डिग्री कॉलेज हैं लेकिन विश्वविद्यालय न होने से छात्रों के साथ शिक्षकों को परेशानी हो रही है. छात्रों को वाराणसी या प्रयागराज जाना पड़ता है. इसी के चलते यहां राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग लगातार उठ रही हैं. राज्य विश्वविद्यालय खुल जाने से छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की पहल पर विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. इसके लिए यूपी सरकार के संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने कमिश्नर को 25 अप्रैल तक जमीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है. केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनता की मांग पर सीएम को विश्वविद्यालय के लिए पत्र लिखा था.

14 अप्रैल को संयुक्त सचिव सर्वेश कुमार सिंह ने विंध्याचल कमिश्नर को पत्र लिखा. इसमें उन्होंने राज्य विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलबध कराने के लिए लिखा है. लिखा है कि विंध्याचल मंडल के सोनभद्र, मिर्जापुर और भदोही के किसी भी जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में कम से कम 50 एकड़ और शहरी क्षेत्र में 20 एकड़ जमीन का प्रबंध कर 25 अप्रैल तक शासन को अवगत कराया जाए.

गौरतलब है कि विंध्याचल मंडल में राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कई वर्षों से प्रयास हो रहे थे लेकिन शासन स्तर पर यह सपना अब पूरा होने जा रहा है. हालांकि मिर्ज़ापुर में राजकीय इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण अभी पूरा नही हो पाया है, केंद्रीय विद्यालय खुल गया है. मेडिकल कॉलेज खुल गया है, पढ़ाई भी शुरू हो गई है. मंडल में कई डिग्री कॉलेज हैं लेकिन विश्वविद्यालय न होने से छात्रों के साथ शिक्षकों को परेशानी हो रही है. छात्रों को वाराणसी या प्रयागराज जाना पड़ता है. इसी के चलते यहां राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना की मांग लगातार उठ रही हैं. राज्य विश्वविद्यालय खुल जाने से छात्रों और शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.