ETV Bharat / state

मिर्जापुर : आग लगने से मकान हुआ जलकर राख, रहने खाने को कुछ नहीं बचा

मिर्जापुर के महेवा गांव में एक कच्चे मकान में भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते घर जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया.

आग से घर में रखा लाखों का सामान जल कर खाक हो गया.
author img

By

Published : Feb 24, 2019, 9:36 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर : जिले के पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी,जब एक कच्चे मकान में अचानक भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते कच्चे मकान में लगी आग से घर जल कर राख हो गया.ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग से घरमें रखालाखों का सामान जल कर खाकहो गया.

मिर्ज़ापुर पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव मेंएक कच्चे मकान में भीषण आग लग गयी. मकान में लगी आग से घर घंटो तकधू-धू कर जलता रहा. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा मकान जल कर राख हो गया.हालांकि आग की वजह से किसी को जान कानुकसान नहींहुआ है, लेकिनआग की वजह से घरमें रखेलाखों केसामान जल कर खाकहो गये.

बताया जा रहा हैं कि खाने पीने के अलावा मायके आयी लड़कीकी विदाई के लिए खरीदा गया समान भी जल गया. घर गृहस्थी का पूरा समान जलने से पीड़ित परिवार को खाने और रहने के लिए अब कोई स्थान नहीं है. परिवार गरीब होने से बहुत परेशान है.स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ीआग बुझाने नहीं पहुंची.

मिर्जापुर : जिले के पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी,जब एक कच्चे मकान में अचानक भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते कच्चे मकान में लगी आग से घर जल कर राख हो गया.ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

आग से घरमें रखालाखों का सामान जल कर खाकहो गया.

मिर्ज़ापुर पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव मेंएक कच्चे मकान में भीषण आग लग गयी. मकान में लगी आग से घर घंटो तकधू-धू कर जलता रहा. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा मकान जल कर राख हो गया.हालांकि आग की वजह से किसी को जान कानुकसान नहींहुआ है, लेकिनआग की वजह से घरमें रखेलाखों केसामान जल कर खाकहो गये.

बताया जा रहा हैं कि खाने पीने के अलावा मायके आयी लड़कीकी विदाई के लिए खरीदा गया समान भी जल गया. घर गृहस्थी का पूरा समान जलने से पीड़ित परिवार को खाने और रहने के लिए अब कोई स्थान नहीं है. परिवार गरीब होने से बहुत परेशान है.स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ीआग बुझाने नहीं पहुंची.

Slug-Mirzapur-Live Aag 24.02.2019

नोट-सर ftp पर इस नाम से फ़ाइल उपलोड है।

Anchor-मिर्ज़ापुर में देखते देखते कच्चे मकान में लगी आग से घर जल कर हुआ खाख।धू धू कर जलता रहा घर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू  मौके पर नही पहुचा फायर ब्रिगेड का कोई अधिकारी

मिर्ज़ापुर पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव में उस समय अफरातफरी मच गया जब एक कच्चे मकान में अचानक भीषण आग लग गयी ।मकान मे लगी आग से घर घंटो धू धू कर जलता रहा किसी तरह स्थानीय ग्रामीणो ने कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा मकान जल कर राख हो गया ।हालांकि आग की वजह से कोई जान की नुकसान नही हुआ पर आग की वजह से घर  में रख्खा लाखो का सामान जल कर खाख हो गया।बताया जा रहा हैं खाने पीने के अलावा मैके आयी लडक़ी की विदाई के लिए खरीदा गया समान भी जल गया।घर गृहस्थी का पूरा समान जलने से घर वालो को खाने रहने के लिए अब कोई स्थान नही बचा गरीब होने से अब बहुत परेशान हैं परिवार ।स्थानीय लोगो का कहना है कि फायर ब्रिगेड को फोन करने के बाद भी आग बुझाने के लिए कोई नही पहुचा।

Bite-रीता पीड़ित


जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.