मिर्जापुर : जिले के पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव में उस समय अफरातफरी मच गयी,जब एक कच्चे मकान में अचानक भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते कच्चे मकान में लगी आग से घर जल कर राख हो गया.ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
मिर्ज़ापुर पड़री थाना क्षेत्र के महेवा गांव मेंएक कच्चे मकान में भीषण आग लग गयी. मकान में लगी आग से घर घंटो तकधू-धू कर जलता रहा. किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा मकान जल कर राख हो गया.हालांकि आग की वजह से किसी को जान कानुकसान नहींहुआ है, लेकिनआग की वजह से घरमें रखेलाखों केसामान जल कर खाकहो गये.
बताया जा रहा हैं कि खाने पीने के अलावा मायके आयी लड़कीकी विदाई के लिए खरीदा गया समान भी जल गया. घर गृहस्थी का पूरा समान जलने से पीड़ित परिवार को खाने और रहने के लिए अब कोई स्थान नहीं है. परिवार गरीब होने से बहुत परेशान है.स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ीआग बुझाने नहीं पहुंची.