मिर्जापुर: जिले के जिगना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक हाथी दुर्भाग्यवश शौचालय के गड्ढे में गिर गया. जब तक जेसीबी की मदद से उसे निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो गई. हाथी पर बैठा महावत और दो बच्चे छिटककर दूर जा गिरे. शौचालय के गड्ढे में गिरने के कारण हाथी छटपटाने लगा. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम जांच में जुट गई है.
घटनास्थल पर पहुंचे हाथी मालिक के आंख में आंसू आ गए. हाथी की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. जिगना थाना क्षेत्र के बघेडाकला निवासी रमेश तिवारी और विनोद कुमार तिवारी की हाथी को लेकर महावत पिंटू सोमवार को बघेडा खुर्द के मिसिरपट्टी गांव गया था. हाथी पर दो बच्चों शिवा (10) और रितेश (8) को बैठा कर महावत गांव में सैर करा रहा था.
इसे भी पढ़ेंः कानपुर हिंसा के बाद KDA की कार्रवाई जारी, 2 बिल्डिंगो को किया सील
इस दौरान हाथी दिनेश कुमार के मकान के सामने पहुंचा. शौचालय की टंकी पर हाथी के पैर रखते ही पटिया टूट गया और हाथी 10 फिट गड्ढे में समा गया. हाथी पर सवार महावत और दोनों बच्चे छिटककर दूर जा गिरे. देखते ही देखते मौके पर भीड़ लग गई. ग्रामीणों ने हाथी को निकालने का भरसक प्रयास किया. लेकिन वजन होने के चलते लाचार रहे. करीब दो घंटे बाद जेसीबी मंगाया गया. टंकी के अगल-बगल जमीन की खोदाई कर करीब चार घंटे बाद हाथी को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप