मेरठ: हस्तिनापुर में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सपा-बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये अल्पसंख्यक समाज को कैदी बनाकर रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी का बी टीम बताया जाता है, लेकिन दुनिया की कोई ताकत ओवैसी को नहीं खरीद सकती. उन्होंने सीएम योगी के गर्मी पैदा करने के बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी. ओवैसी ने कहा कि अगर उनका मोर्चा जीतता है तो उत्तर प्रदेश में बाबू सिंह कुशवाहा ढाई साल के मुख्यमंत्री होंगे और ढाई साल के लिए एक दलित समाज का शख्स मुख्यमंत्री होगा. 5 साल में 3 डिप्टी चीफ मिनिस्टर होंगे.
मेरठ में बुधवार को एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर हमलावर रहे. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा चाहती हैं कि अल्पसंख्यक समाज को कैदी बनाकर रखा जाए. इसलिए वो मुसलमानों से अपील करते हैं कि वो गुलामी की जंजीरों को तोड़ दें. ओवैसी ने कहा कि वो उन्हें नेता बनाने आए हैं. उन्होंने कहा कि एक नागनाथ एक सांपनाथ तो मैं मदारी बनकर आ गया हूं. कहा कि अखिलेश के घर की शादी में मोदी आए थे. मुलायम सिंह ने पार्लियामेंट में मोदी को जीतने का आशीर्वाद दिया था.
ओवैसी ने कहा कि अगर उनका मोर्चा जीतता है तो उत्तर प्रदेश में बाबू सिंह कुशवाहा ढाई साल के मुख्यमंत्री होंगे और ढाई साल के लिए एक दलित समाज का शख्स मुख्यमंत्री होगा और 5 साल में 3 डिप्टी चीफ मिनिस्टर होंगे. इसमें एक मुस्लिम समाज का होगा और 2 पिछड़े समाज के. उन्होंने कहा कि वो भागीदारी की लड़ाई लड़ रहे हैं, क्योंकि अब दरी नहीं बिछाएंगे. ओवैसी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने हस्तिनापुर को एक रेलवे लाइन तक नहीं दी. डबल इंजन की सरकार कहते हैं, लेकिन इनका इंजन मेरठ में रुक गया हस्तिनापुर नहीं आया.
यह भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद ने आरपीएन सिंह को बताया पिद्दी, कहा-अखिलेश जहां से कहेंगे वहां से लड़ेंगे
ओवैसी ने कहा कि योगी जी कहते हैं मई और जून में सर्दी पैदा कर दूंगा. हम बाबा को कहना चाहते हैं कि आप मौसम वैज्ञानिक बन जाइए. ओवैसी ने कहा कि अब हमने जो गर्मी पैदा कर दी है वह कयामत तक रहेगी. उन्होंने कहा कि उन्हें बीजेपी का बी टीम बताया जाता है, लेकिन दुनिया की कोई ताकत ओवैसी को नहीं खरीद सकती.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप