मेरठ: जिले में मास्क को लेकर बड़ा अभियान शुरु किया गया है. शुक्रवार को कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने लोगों को मास्क के साथ एक एक फूल ये कहते हुए दिया कि कृपया मास्क लगाईए और अपना जीवन बचाईए. हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ व्यापारी नेता विनीत अग्रवाल ने बिना मास्क वालों को जहां फूल देते हुए मास्क वितरित किए. वहीं पुलिस की टीम ने भी इस जागरुकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बाकयदा एनाउंसमेंट कराकर लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरुक किया. कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अलग अलग चौराहों पर जा जाकर लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया.
पुलिस की टीम लोगों को जागरुक कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ सख्ती
मेरठ में सीओ अरविंद चौरसिया ने ऑपरेशन मास्क के तहत कई लोगों का एक हजार रुपयो का चालान भी काटा. मुख्यमंत्री के निर्देश पर जैसे ही मेरठ के घंटाघर पर बिना मास्क वालों का एक हजार रुपये का चालान कटने लगा तो कई लोगों के पसीने छूट गए. एक हजार का का चालान कटने के बाद इन सबकी अक्ल ठिकाने आई. सीओ अरविंद चौरसिया का कहना है कि ये वृहद अभियान लगातार जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में युवक की पीट-पीटकर हत्या
गौरतलब है कि मेरठ में भी कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना की दूसरी लहर का संकट लगातार गहराता जा रहा है. बीते चौबीस घंटे के दौरान यहां 595 नए केस रिपोर्ट हुए हैं. बीते चौबीस घंटे के दौरान यहां कोरोना से एक और मौत हुई है. हालांकि कोरोना से मात देने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है जो राहत की बात है.