मेरठ : श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और राज्य मंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला ने मंगलवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर व बागपत में कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री सुनील भारद्वाज ने कहा कि कांवड़ यात्रियों की सेवा के लिए सिविर लगाने वालों के सम्मानित किया जाएगा. साथ ही धूमधाम से ढोल-धमाकों व डीजे के साथ पुष्प वर्षाकर कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री ने कहा कि कांवड़ियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरिद्वार, पंजाब और राजस्थान से लाखों की संख्या में शिवभक्त मेरठ जिले की सीमा के गंगनहर के किनारे के रास्ते से गुजरते हैं. इधर से जाने वाले कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए मार्ग का निरीक्षण किया गया है. इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
कांवड़ यात्रा के दौरान तीसरी आंख से होगी निगरानी
श्रावण मास की शुरुआत होने वाली है. ऐसे में जिला प्रशासन भी कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर तेजी दिखा रहा है. दो वर्ष के बाद कांवड़ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है. कांवड़ यात्रा के मार्गों पर विशेष तौर पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी. मेरठ की गंगनहर के किनारे रेलिंग समेत जगह-जगह पर शिवभक्तों के लिए मेडिकल कैम्प भी लगाए जाएंगे. बता दें कि 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत होगी. इसी सिलसिले में मेरठ में आज डीएम ने सभी विभागों के अफसरों के साथ आवश्यक बैठक की.
बैठक में डीएम में कांवड़ यात्रा मार्ग की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कांवड यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, कूडा उठान, पेयजल, सीसीटीवी कैमरा, रेलिंग, नहर पटरी, मेडिकल हैल्थ कैम्प आदि व्यवस्थाओ को समय से पूर्ण कर लिया जाए.
इसे पढ़ें- पासिंग आउट परेड : यूपी के मिले 15,727 नए पुलिस के जवान