ETV Bharat / state

मंत्री अश्विनी वैष्णव बोले- मेरठ से लखनऊ-प्रयागराज के लिए एक और ट्रेन की मिलेगी सौगात - विकसित भारत संकल्प यात्रा

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव (Minister Ashwini Vaishnav) गुरुवार को मेरठ पहुंचे. रेल मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में साढ़े 9 साल में हर गरीब परिवार के जीवन में बड़ा बदलाव हुआ है. रेल मंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 7:35 PM IST

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल

मेरठ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम दल एक्टिव हो गए हैं. वहीं, सत्ताधारी दल भाजपा पहले से ही चुनावी मोड़ में है. 2024 की तैयारियों को लेकर भाजपा ने रोडमैप तैयार भी कर लिया है. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए 15 नवंबर को शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कोने कोने में जा रही है. 26 जनवरी तक चलने वाली इस खास यात्रा के 15वें दिन यानी गुरुवार को मेरठ में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची.

जिमखाना मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान दिल्ली से हुए लाइव टेलीकास्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से सीधा सवांद किया. वहीं, योजनाओं के बारे में वर्चुअल चर्चा की गई. वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल ड्रोन दीदी और प्रधानमंत्री जन औषधि के देश में और भी केंद्र शीघ्र खोलने के बारे में अवगत कराया.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साढ़े 9 साल में हर गरीब परिवार के जीवन में नरेंद्र मोदी बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आए हैं. सभी को पक्के नए आवास मिले हैं. जिनको नहीं मिले हैं, उन्हें इस संकल्प यात्रा के माध्यम से एप्लिकेशन ली जाएगी. सभी को उज्जवला के गैस कनेक्शन मिले हैं. जिनको नहीं मिले हैं, उनको इस संकल्प यात्रा के माध्यम से चिह्नित किया जाएगा. जिन परिवारों को मुफ्त राशन नहीं मिल रहा है, उनको भी इस संकल्प यात्रा के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. उनके फॉर्म और एप्लिकेशन ली जाएगी.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी जानते हैं कि मेरठ एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है. पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक तरह से मेरठ हब है. मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज के लिए जो रेलवे की फैसिलिटी चाहिए थी, उसके लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सासंद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई सहित और भी कई जनप्रतिनिधियों ने उनके समक्ष यह विषय रखा था. इसको गंभीरता से वह ले रहे हैं. रेल मंत्री ने कहा कि इस पर काम हुआ है. बहुत जल्द ही मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज के लिए एक और भी बहुत अच्छी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है.

उन्होंने सिलसिलेबर गिनाते हुए कहा कि दूसरा विषय हस्तिनापुर को लेकर है. क्योंकि, हस्तिनापुर का ऐतिहासिक और पौराणिक व धार्मिक दृष्टी से महत्व है. वह बेहद ही महत्वपूर्ण स्थान है. उस तरफ भी ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेरठ से बिजनौर तक वाया हस्तिनापुर रेलवे लाइन बनाने के लिए बेहद महत्वाकांक्षी कार्यक्रम हाथ में लिया गया था, उसका सर्वे चल रहा है. उसकी डीपीआर बनाने का काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का काम हाथ में लिया है. उसी कड़ी में मेरठ के रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर दौरा करने से पहले कहा कि आज वह वहां पर जाकर खुद भी यह जानेंगे कि जो उन्हें पूर्व में दो मॉडल मेरठ रेलवे स्टेशन के बारे में मिले थे. उनमें से कौन सा उचित रहेगा. शीघ्र ही यह निर्णय ले लिया जाएगा कि मेरठ के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए काम शुरू कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी गुंडा नियंत्रण विधेयक संशोधन के लिए वापस, यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने कही यह बात

यह भी पढ़ें: 2014 से पहले चेहरा देखकर दिया जाता था योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव विकसित भारत संकल्प यात्रा में हुए शामिल

मेरठ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तमाम दल एक्टिव हो गए हैं. वहीं, सत्ताधारी दल भाजपा पहले से ही चुनावी मोड़ में है. 2024 की तैयारियों को लेकर भाजपा ने रोडमैप तैयार भी कर लिया है. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए 15 नवंबर को शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के कोने कोने में जा रही है. 26 जनवरी तक चलने वाली इस खास यात्रा के 15वें दिन यानी गुरुवार को मेरठ में मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची.

जिमखाना मैदान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे. इस दौरान दिल्ली से हुए लाइव टेलीकास्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अलग-अलग राज्यों से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से सीधा सवांद किया. वहीं, योजनाओं के बारे में वर्चुअल चर्चा की गई. वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल ड्रोन दीदी और प्रधानमंत्री जन औषधि के देश में और भी केंद्र शीघ्र खोलने के बारे में अवगत कराया.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साढ़े 9 साल में हर गरीब परिवार के जीवन में नरेंद्र मोदी बहुत बड़ा परिवर्तन लेकर आए हैं. सभी को पक्के नए आवास मिले हैं. जिनको नहीं मिले हैं, उन्हें इस संकल्प यात्रा के माध्यम से एप्लिकेशन ली जाएगी. सभी को उज्जवला के गैस कनेक्शन मिले हैं. जिनको नहीं मिले हैं, उनको इस संकल्प यात्रा के माध्यम से चिह्नित किया जाएगा. जिन परिवारों को मुफ्त राशन नहीं मिल रहा है, उनको भी इस संकल्प यात्रा के माध्यम से जानकारी दी जाएगी. उनके फॉर्म और एप्लिकेशन ली जाएगी.

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सभी जानते हैं कि मेरठ एक बहुत ही महत्वपूर्ण शहर है. पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का एक तरह से मेरठ हब है. मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज के लिए जो रेलवे की फैसिलिटी चाहिए थी, उसके लिए सांसद राजेंद्र अग्रवाल, राज्यसभा सासंद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई सहित और भी कई जनप्रतिनिधियों ने उनके समक्ष यह विषय रखा था. इसको गंभीरता से वह ले रहे हैं. रेल मंत्री ने कहा कि इस पर काम हुआ है. बहुत जल्द ही मेरठ से लखनऊ और प्रयागराज के लिए एक और भी बहुत अच्छी ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है.

उन्होंने सिलसिलेबर गिनाते हुए कहा कि दूसरा विषय हस्तिनापुर को लेकर है. क्योंकि, हस्तिनापुर का ऐतिहासिक और पौराणिक व धार्मिक दृष्टी से महत्व है. वह बेहद ही महत्वपूर्ण स्थान है. उस तरफ भी ध्यान दिया गया है. उन्होंने बताया कि मेरठ से बिजनौर तक वाया हस्तिनापुर रेलवे लाइन बनाने के लिए बेहद महत्वाकांक्षी कार्यक्रम हाथ में लिया गया था, उसका सर्वे चल रहा है. उसकी डीपीआर बनाने का काम चल रहा है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का काम हाथ में लिया है. उसी कड़ी में मेरठ के रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास बनाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने रेलवे स्टेशन पर दौरा करने से पहले कहा कि आज वह वहां पर जाकर खुद भी यह जानेंगे कि जो उन्हें पूर्व में दो मॉडल मेरठ रेलवे स्टेशन के बारे में मिले थे. उनमें से कौन सा उचित रहेगा. शीघ्र ही यह निर्णय ले लिया जाएगा कि मेरठ के रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए काम शुरू कर दिया जाए.

यह भी पढ़ें: यूपी गुंडा नियंत्रण विधेयक संशोधन के लिए वापस, यूपी कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता ने कही यह बात

यह भी पढ़ें: 2014 से पहले चेहरा देखकर दिया जाता था योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.