मेरठः उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को मेरठ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने मेरठ मंडल की 107.29 करोड़ की कुल 79 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. इस मौके पर डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल के सपने देखने वाला नेता बताया.
वहीं, पिछले कई चुनावों का हवाला देते हुए उन्होने कहा कि भाजपा को सबका सहयोग मिल रहा है. इस बार भी पार्टी प्रदेश में 300 से ज्यादा सीटें हासिल कर सरकार बनाएगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा 400 सीटें यूपी में जीतने के दावे पर भी मुख्यमंत्री ने चुटकी ली. उन्होंने किसान आंदोलन को चुनाव आंदोलन का नाम लेकर संबोधित किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि यह आंदोलन सपा, बसपा, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल की ओर से प्रायोजित है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन जो चलाते थे. भाजपा उनका हमेशा सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी.
पूर्ववर्ती सरकारों को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि जो काम सपा और बसपा की सरकारें अधूरा छोड़कर गई थीं, उन्हें भाजपा सरकार ने पूरा किया है. यूपी में समान विकास हुआ है चाहे उनकी पार्टी का विधायक हो या फिर गैर भाजपाई. उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि नए मंत्री बनाने पर विपक्षी दलों को मिर्ची लगी है.
इन जिलों के विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास
बता दें डिप्टी सीएम सबसे पहले विमान से परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर पहुंचे. उसके बाद एक कार्यक्रम में शिरकत की. डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में अलग-अलग परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया. उन्होंने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया, उनमें मेरठ के 12, बागपत के 16, बुलन्दशहर के 30, हापुड़ के सात और सेतु निगम का एक विकास कार्यक्रम शामिल था. बुलन्दशहर जिले के 13 कार्यों का भी लोकार्पण हुआ. इससे पहले 25 जुलाई को भी मेरठ में डिप्टी सीएम ने 1203 करोड़ रुपये की 380 परियोजनाओं को सौगात दी थी.