मेरठ: जिले के थाना दिल्ली गेट इलाके में तहसील के पास बस से उतरते ही एक व्यक्ति की अचानक मौत हो गई. राहगीरों और स्थानीय लोगों ने व्यक्ति की मौत की सूचना 108 एंबुलेंस और पुलिस को दी. आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक की जेब से मिले कागजों में मिले मोबाइल नम्बर पर फोन कर परिजनों को सूचना दे दी है.
मृतक व्यक्ति अमरोहा का रहने वाला है. पानीपत से वह अमरोहा लौट रहा था. रविवार की शाम को बस मेरठ थाना दिल्ली गेट इलाके में तहसील के पास पहुंची. बस से उतरने के बाद यात्री जैसे ही साइड में खड़ा हुआ अचानक वह जमीन पर गिर पड़ा. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मृतक के मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे लोग आशंका जताई कि जहर खुरानी गिरोह ने व्यक्ति को अपना शिकार बनाया है.
राहगीरों की सूचना मिलने पर दिल्ली गेट पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि मृतक की जेब से मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा.