मऊ: घोसी लोकसभा से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को टिकट देने के बाद कांग्रेस ने कार्यकर्ता बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. नगर स्थित हिंदी भवन में आयोजित बैठक में पूर्व सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी बालकृष्ण चौहान ने कहा कि भाजपा का गणित गड़बड़ा गया है. इसलिए वह डर के मारे अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं कर रही.
मीडिया से बात करते हुए बालकृष्ण चौहान ने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ मुझे जिताकर राहुल गांधी को मजबूत करें. कांग्रेस की सरकार बनाएं. जिले में कल्पनाथ राय द्वारा शुरु किए गए और रुके पड़े हुए विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा, इसी आधार पर हम काम करेंगे.
बैठक में कांग्रेस के घोसी लोकसभा प्रभारी प्रदीप सिंह राठोर और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर राहुल वाजपेयी का स्वागत किया गया. प्रदीप सिंह ने कहा कि बूथ, ब्लॉक और जिला स्तर पर कांग्रेस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. आने वाले समय में पार्टी के वरिष्ठ नेता जिले में आकर रोड शो और जनसभा करेंगे. साथ ही पार्टी के पदाधिकारी, प्रत्याशी और कार्यकर्ता हर मतदाता के घर तक पहुंचेंगे और पार्टी की नीतियों को बताएंगे.