मऊ: गणतंत्र दिवस पर जनपद के 13 पुलिसकर्मियों और डायल 112 के कर्मी को एडीजी असीम अरुण सम्मानित करेंगे. इन कर्मियों की तत्परता से जनपद के लोगों को समय से मदद मिली. लॉकडाउन सहित कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखने में इनके सहयोग को देखते हुए इन्हें सम्मानित करने का प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है.
लॉकडाउन को सफल बनाने और आमजन की परेशानियों का समाधान करने में डायल 112 की महत्वपूर्ण भूमिका रही. लोगों तक मदद पहुंचाने की बात हो चाहे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की, इसमें डायल 112 ने हर मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढ़ाने का काम किया है. इसमें जनपद के 13 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. जिले में विभाग का मान बढ़ाने वाले कर्मियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा. पूरे प्रदेश में सराहनीय सेवाओं के लिए 1033 कर्मियों को एडीजी असीम अरुण सम्मानित करेंगे.
पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद जल्द से जल्द मौके पर पहुंच कर जनमानस को मदद पहुंचाना ही डायल 112 का मुख्य उद्देश्य है. इस उद्देश्य को पूरा करने में जनपद के पुलिसकर्मियों ने बेहतरीन कार्य लॉकडाउन में किया. सराहनीय कार्य जिले के मुहम्मदाबाद गोहना स्थित पीआरवी पर तैनात आरक्षी संदीप कुमार, मित्रसेन यादव, रविकिरण सिंह, होमगार्ड चालक हिटलर गोंड, होमगार्ड चालक रामविलास यादव, चालक आशीष तिवारी तथा मधुबन पीआरवी पर तैनात आरक्षी सोहन सिंह, महेश यादव, बृजेश पांडेय, पंकज यादव, चालक रंजीत रावत, चालक रविप्रकाश, विजय पांडेय ने शीघ्र मौके पर पहुंच कर जरूरतमंदों को मदद पहुंचाया. इन सभी लोगों को सम्मानित किया जाएगा.