मथुरा: जिले के छाता थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगांव गांव में ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाया कि वह सारे राशन का घोटाला कर राशन नहीं देता है. ग्रामीणों ने कोटेदार का पुतला फूंका और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. इसके बाद एसडीएम छाता नितिन गौड़ द्वारा कार्रवाई की बात कही गई है.
ग्रामीणों ने राशन कोटेदार का फूंका पुतला
- मामला छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत पैगांव गांव का है.
- जहां के ग्रामीण लंबे समय से राशन कोटेदार की प्रशासन से शिकायत करते चले आ रहे हैं.
- ग्रामीणों का कहना है कि कोटेदार सारा राशन का घपला कर राशन नहीं देता है.
- एसडीएम द्वारा आरोपों की जांच करने के लिए गांव में जांच टीम भेजी गई थी, लेकिन ग्रामीणों को कोई भी ठोस आश्वासन नहीं मिला.
- गांव वालों ने कोटेदार की मनमानी से परेशान राशन डीलर का पुतला फूंका और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
- एसडीएम छाता ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- मथुरा: खून से लथपथ युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
पूर्व में भी राशन डीलर की शिकायत मिल चुकी है, जिस पर कार्रवाई की जा रही है. इसके संबंध में राशन डीलर को नोटिस भी जारी कर दिया गया है.
-नितिन गौड़, एसडीएम, छाता