मथुरा: प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक पं दीनदयाल उपाध्याय वेटरनरी पशु चिकित्सालय विश्वविद्यालय के सभागार का लोकार्पण करने पहुंचे. यह सभागार 10 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है. राज्यपाल ने वृक्षारोपण कर बीजेपी के प्रेरणा स्रोत रहे पं दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति पर पुष्प अर्पित किए.
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए राज्यपाल राम नाईक ने कहा,' इस बार लोगों से मैं अपील करता हूं अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें और जिस जिले जिस तहसील जिस नगर पालिका नगर पंचायत में सबसे ज्यादा वोटिंग होगी, जो उम्मीदवार जीतकर आएगा उसका मैं राजभवन में सत्कार करूंगा'.
राज्यपाल राम नाईक ने कहा,'मैं इस समय कहना चाहता हूं कि थोड़ा परिवर्तन आ चुका है. सभी निर्वाचन क्षेत्र मतदाताओं की संख्या अलग-अलग होती है, लेकिन प्रतिशत जिसका ज्यादा आता है, उम्मीदवार जो जीतकर होगा उसका मैं राजभवन में सत्कार करूंगा. मैं मतदाताओं से अपील करता हूं मतदान का प्रयोग अवश्य करें यह संविधान में उनका अधिकार है'.