मथुरा: जिले के थाना शेरगढ़ की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए ये सभी ठग ओएलएक्स ऐप पर समरसेबल और सोने की ईंट बेचने का लालच देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे. इनके कब्जे से आठ लाख साठ हज़ार रुपये, एक नकली सोने की ईंट, तीन मोबाइल, नौ फर्जी सिम कार्ड, तीन फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए हैं.
शेरगढ़ पुलिस द्वारा ओएलएक्स पर सोने की ईंट और समरसेबल का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाले गैंग के तीन सदस्य असर खां, नोमान, राहुल को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर की सूचना पर फरार अभियुक्त हनीफ पुत्र चंदू के मकान से गिरफ्तार किया गया है. मुख्य अभियुक्त हनीफ पुत्र चंदू रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा.
गिरफ्तार अभियुक्त ओएलएक्स ऐप पर नकली सोने की ईंट को असली बताकर आम व्यक्तियों से धोखाधड़ी कर उनके साथ ठगी का काम करते थे. इस ठगी के काम में इनके द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सिम खरीद कर उनका प्रयोग किया जाता था. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. यह अभियुक्त लंबे समय से क्षेत्र में लोगों के साथ धोखाधड़ी कर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
इनके कब्जे से लाखों रुपये और नकली सिम कार्ड, मोबाइल फोन भी पुलिस द्वारा बरामद किए गए हैं. जानकारी देते हुए एसपी देहात श्रीश चंद ने बताया कि ओएलएक्स पर फर्जी तरीके से समरसेबल बेचने का लालच और सोने की फर्जी ईंट का लालच देकर धन ऐंठने वाले तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में नोमान, राहुल एवं अरशद खां निवासी जंघावली थाना शेरगढ़ है.