मथुरा: जनपद में कोरोना की जांच के लिए नई एंटीजन टेस्ट प्रणाली का शुभारंभ हो चुका है. इसके द्वारा जांच परिणाम शीघ्र प्राप्त होने में मदद मिलेगी. इस प्रणाली द्वारा 221 संदिग्धों की जांच की, जिसमें से 6 केस पॉजिटिव निकले. इस नई एंटीजन जांच प्रणाली के द्वारा 15 से 20 मिनट के अंदर जांच के परिणाम प्राप्त हो जाते हैं. पॉजिटिव आने पर पुष्टि उसी समय हो जाती है. इससे संदिग्ध को रिपोर्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ता. परंतु निगेटिव आने पर कंफर्म के लिए सैंपल लैब में भेजा जाता है.
जनपद में इस जानलेवा कोरोना वायरस ने अपना कहर बरपा रखा है. अब तक यह जानलेवा वायरस जनपद में 28 लोगों की जान ले चुका है. वहीं जनपद में कुल 689 लोग अब तक इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. अभी 832 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है, जिनमें से 489 मरीज ठीक हो कर जा चुके हैं. अभी फिलहाल जनपद में कुल 171 केस एक्टिव है. वहीं जनपद मथुरा में नई एंटीजन टेस्ट प्रणाली का भी शुभारंभ हो चुका है. इसके चलते जनपद वासियों को काफी राहत पहुंची है.
नोडल अधिकारी डॉ. भूदेव का कहना है कि इस नई टेस्ट प्रणाली के द्वारा 15 से 20 मिनट के अंदर ही परिणाम मिल जाते हैं. इसके चलते अब मरीजों को अपनी रिपोर्ट के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. वहीं अधिक से अधिक संदिग्ध मरीजों को टेस्ट करा कर हम इस जानलेवा वायरस पर कुछ हद तक नियंत्रण पा सकते हैं. यह सुविधा जनपद के जिला अस्पताल मथुरा और ग्रामीण क्षेत्रों में भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है, जहां पर संदिग्ध मरीज जाकर अपनी जांच करा सकते हैं.