ETV Bharat / state

समाज के सभी वर्गों के हितों व उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : मंत्री जतिन प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए काम करती है. मथुरा के शरणागति आश्रम पहुंचे मंत्री जतिन प्रसाद ने यह बात संत व विप्र (ब्राह्मण) समाज द्वारा आयोजित एक परिचर्चा कार्यक्रम में कही.

समाज के सभी वर्गों के हितों व उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : मंत्री जतिन प्रसाद
समाज के सभी वर्गों के हितों व उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है भाजपा : मंत्री जतिन प्रसाद
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 4:43 PM IST

मथुरा : भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए एक समान भाव से काम करती है. उनके हितों को सर्वोपरि मानती है. उसकी के अनुरूप आचरण करती है. वास्तव में भाजपा सर्व समाज के हित के लिए प्रतिबद्ध है.

उक्त विचार स्थानीय रमण रेती, छटीकरा मार्ग स्थित शरणागति आश्रम परिसर में आयोजित संतों एवं प्रबुद्ध वर्ग के विचार-विमर्श कार्यक्रम में काबीना मंत्री जतिन प्रसाद ने व्यक्त किया. वह यहां प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे.

मंत्री जतिन प्रसाद का बयान

इस दौरान उन्होंने संत एवं विप्र ( ब्राह्मण ) समाज के उत्थान को लेकर कहा कि विप्र वर्ग के पास जमीन-जायदाद, उद्योग धंधे या व्यापार-रोजगार नहीं है. सिर्फ शिक्षा और संस्कार हैं. इसलिए बदलते परिवेश में केवल सरकार की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि वह विप्र समाज के उत्थान को लेकर प्रयास करे.

मंत्री ने विप्र समाज के आर्थिक व सामाजिक स्तर पर भी प्रकाश डाला. उम्मीद जतायी कि इस परिचर्चा से विप्र समाज की पीड़ा सरकार के कानों तक जरूर पहुंचेगी. कहा कि संवेदनशील संत व मुख्यमंत्री योगी इस पर कुछ निर्णय जरूर लेंगे.

परिचर्चा के दौरान मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने काफी सोच समझकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें- मथुरा में योगी की ललकार : कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थी पिछली सरकार, हमने तीर्थ धाम का किया विकास


इस मौके पर अखंडानंद आश्रम से स्वामी महेशानंद सरस्वती, बलराम दास महाराज के साथ ही राधावल्लभ सम्प्रदाय के महंत लाड़िली शरण, रसिक माधव दास समेत वृंदावन के कई प्रमुख संतों ने मंत्री जतिन प्रसाद के सामने अपने विचार रखे.

जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने सभी संत समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी पीड़ा मुख्यमंत्री के साथ सभी शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाएगी. जल्द ही कोई ठोस समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मथुरा : भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जो समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए एक समान भाव से काम करती है. उनके हितों को सर्वोपरि मानती है. उसकी के अनुरूप आचरण करती है. वास्तव में भाजपा सर्व समाज के हित के लिए प्रतिबद्ध है.

उक्त विचार स्थानीय रमण रेती, छटीकरा मार्ग स्थित शरणागति आश्रम परिसर में आयोजित संतों एवं प्रबुद्ध वर्ग के विचार-विमर्श कार्यक्रम में काबीना मंत्री जतिन प्रसाद ने व्यक्त किया. वह यहां प्रदेश सरकार का प्रतिनिधित्व करने पहुंचे थे.

मंत्री जतिन प्रसाद का बयान

इस दौरान उन्होंने संत एवं विप्र ( ब्राह्मण ) समाज के उत्थान को लेकर कहा कि विप्र वर्ग के पास जमीन-जायदाद, उद्योग धंधे या व्यापार-रोजगार नहीं है. सिर्फ शिक्षा और संस्कार हैं. इसलिए बदलते परिवेश में केवल सरकार की ही नहीं बल्कि पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि वह विप्र समाज के उत्थान को लेकर प्रयास करे.

मंत्री ने विप्र समाज के आर्थिक व सामाजिक स्तर पर भी प्रकाश डाला. उम्मीद जतायी कि इस परिचर्चा से विप्र समाज की पीड़ा सरकार के कानों तक जरूर पहुंचेगी. कहा कि संवेदनशील संत व मुख्यमंत्री योगी इस पर कुछ निर्णय जरूर लेंगे.

परिचर्चा के दौरान मंत्री जतिन प्रसाद ने कहा कि उन्होंने काफी सोच समझकर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें- मथुरा में योगी की ललकार : कब्रिस्तान की बाउंड्री बनवाती थी पिछली सरकार, हमने तीर्थ धाम का किया विकास


इस मौके पर अखंडानंद आश्रम से स्वामी महेशानंद सरस्वती, बलराम दास महाराज के साथ ही राधावल्लभ सम्प्रदाय के महंत लाड़िली शरण, रसिक माधव दास समेत वृंदावन के कई प्रमुख संतों ने मंत्री जतिन प्रसाद के सामने अपने विचार रखे.

जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने सभी संत समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी पीड़ा मुख्यमंत्री के साथ सभी शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाई जाएगी. जल्द ही कोई ठोस समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.