मथुराः कान्हा की नगरी मथुरा में देव दीपावली (Dev Diwali in Mathura) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यमुना नदी के 25 घाट 5 लाख दीपों से जगमगा गए. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं मथुरा नगर निगम और सामाजिक संगठन के साथ ही हजारों संतों ने दीए जलाकर देव दीपावली मनाई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी (Cabinet Minister Laxminarayan Choudhary) भी लोगों की बीच देव दीपावली मनाने घाट पर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान राम को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भगवान राम ने भी धर्म के अनुसार राजनीति की थी और हम भी राम राज्य की तरफ बढ़ रहे हैं.
इस देव दीपावली के दौरान यमुना घाट (Mathura Yamuna Ghat) पहुंचे कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में और देश में भारतीय संस्कृति का और सनातन धर्म का एक वातावरण बना है. मुगल काल में और ब्रिटिश काल में जो भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात हुआ. आजादी के बाद यह पहला अवसर है, कि जब पूरे देश में तीर्थ स्थलों का पुनरुद्धार हो रहा है. तीर्थ स्थलों के प्रति लोगों में आस्था जगी है. जहां 5 श्रद्धालु आते थे. वहां 5 की जगह 50 श्रद्धालु आ रहे हैं. चाणक्य ने कहा था धर्म के बगैर राजनीति अधूरी है, और इसलिए भगवान राम ने धर्म के अनुसार राजनीति की. तभी युग युगों में लाखों-करोड़ों शासक हो गए. लेकिन अकेले भगवान राम के लिए यह कहा गया. जो तीर्थों का पुनरुद्धार हो रहा है. देश में एक वातावरण बन रहा है. इससे हम पुनः रामराज्य की तरफ बढ़ रहे हैं. इसका एक यही उदाहरण भी है. जिनके राज्य में सूर्य अस्त नहीं होता था. जिन्होंने भारतवर्ष पर लंबे समय तक शासन किया. वहां भी भारतीय संस्कृति को मानने वाले गीता पर हाथ रख कर शपथ ग्रहण करने वाले व्यक्ति प्रधानमंत्री बने हैं.
यह भी पढ़ें-गुजरात चुनाव : BJP कोर कमेटी की बैठक आज, अमित शाह करेंगे अध्यक्षता