मथुरा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने दावा किया है कि न सिर्फ निकाय चुनाव बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का सीधा मुकाबला बीजेपी से होगा (Congress will have a direct fight with BJP). यह दावा उन्होंने मंगलवार को धर्मनगरी वृंदावन में किया (Brajlal Khabri in mathura) . कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. पूजा के बाद ब्रजलाल खाबरी ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है, उसी तरह उत्तर प्रदेश भी उन्हें समर्थन देने और स्वागत करने में पीछे नहीं रहेगा.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने बताया कि राहुल जी की यात्रा यूपी में प्रवेश करने वाली है. आने वाली जनवरी के प्रथम सप्ताह में राहुल गांधी यूपी में पदयात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधीका अन्य राज्यों में स्वागत किया गया है, उत्तर प्रदेश उससे पीछे नहीं रहेगा. चुनावों के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा निकाय चुनाव में कांग्रेस का सीधे-सीधे सामना भाजपा से है. भाजपा से मुकाबला सिर्फ निकाय चुनाव में नहीं, बल्कि नेशनल लेवल पर है. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि देश में जिस तरह से महंगाई और बेरोजगारी है. साथ ही अन्याय और अत्याचार लगातार हो रहा है, इससे निजात पाने के लिए जनता को आने वाले समय में कांग्रेस के साथ जाना होगा. तभी यह लोकतंत्र देश और संविधान बचेगा. निकाय चुनाव में हम सीधे सीधे मुकाबले में हैं और बड़ी सफलता के साथ हम आगे बढ़ेंगे.
पढ़ें : मथुरा में एनआरआई से धोखाधड़ी, एसपी से लगाई न्याय की गुहार