मथुरा: जम्मू कश्मीर में 370 और 35a धारा हटाने के बाद मथुरा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. एसएसपी आज लाव लश्कर के साथ शहर में वाहनों की चेकिंग अभियान के लिए निकलें और संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग की गई.
मथुरा में हाई-अलर्ट-
- पिछले बीते पन्द्रह दिनों में सत्रह से ज्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
- जो अवैध रूप से जनपद में रह रहे थे.
- वहीं संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है.
- एसएसपी शलभ माथुर मय फोर्स के साथ शहर के डींग गेट चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की.
- संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई क्योंकि मथुरा में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
- मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है.
जम्मू कश्मीर में 370 और 35A धारा हटाने के बाद मथुरा को हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सभी वाहनों की चेकिंग की जा रही है. सुरक्षा जांच एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है.चौराहे पर वाहनों की चेकिंग और संदिग्ध लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया है.
-शलभ माथुर,एसएसपी