मथुरा: हाइवे थाना क्षेत्र के मानानगला गांव के पास लापता चल रहे दामोदर का मंगलवार को सड़क किनारे गड्ढे में शव मिला. 57 वर्षीय दामोदर 3 दिन पहले किसी व्यक्ति के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर कहीं गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों को सूचना मिली कि गांव से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक गड्ढे में दामोदर का शव पड़ा हुआ है. शव को देखते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
हाइवे थाना क्षेत्र के मानानगला गांव का रहने वाला दामोदर तीन दिन पहले भगत सिंह नाम के व्यक्ति के साथ कहीं गया था. काफी समय बीत जाने के बाद भी वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन करने के बाद भी दामोदर का कुछ पता नहीं चल सका. वहीं तीन दिन बाद सूचना मिली कि किसी व्यक्ति का शव गांव से कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक गड्ढे में पड़ा हुआ है.
सूचना मिलने के बाद दामोदर के परिजन भी शव को देखने के लिए पहुंच गए. शव को देखते ही उनके होश उड़ गए, क्योंकि शव दामोदर का ही था. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं भगत सिंह से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि दोनों ने गांव से कुछ दूरी पर एक शराब के ठेके पर शराब का सेवन किया. इसके बाद भगत सिंह आधे रास्ते तक दामोदर को छोड़कर अपने घर चला गया, जिसके बाद का उसे कुछ नहीं पता. वहीं पीड़ित परिजनों का कहना है कि भगत सिंह और उसके साथियों ने ही किसी कारणवश दामोदर की हत्या की है. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: प्रतीक्षारत आठ आईएएस अफसरों को मिली नई तैनाती