मथुरा: वृंदावन कोतवाली क्षेत्र पानी गांव के पास 16वीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियन में तैनात जवान ने सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. गोली की आवाज सुनते ही सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर देखा तो बंकर में तैनात संतोष रामदेव चाबुकश्वार की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
- मथुरा के सीआरपीएफ कैम्प में जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
- वृंदावन के पानी गांव के पास 16वीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में तैनात था.
- मृतक जवान संतोष देवराम रामलिंम पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला था.
- गोली की आवाज सुनते ही सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
जिले के पानी गांव स्थित सीआरपीएफ कैम्प में जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान संतोष देवराम रामलिंम पुणे महाराष्ट्र का रहने वाला था. बताया जा रहा है पारिवारिक विवाद के चलते सीआरपीएफ जवान ने आत्महत्या की. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
16वीं बटालियन में तैनात था जवान संतोष
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 16वीं बटालियन में तैनात संतोष देवराम ने सुबह 11 बजे सरकारी रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरपीएफ कैंप में खाने के लिए सब कैंटीन जा रहे थे लेकिन बंकर में तैनात संतोष देवराम नहीं पहुंचा. अचानक परिसर में गोली की आवाज आई, सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया पारिवारिक मामलों को लेकर संतोष काफी दिनों से परेशान चल रहा था.
वृंदावन के पानी गांव के पास 16वीं अल्फा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियन है. बटालियन में तैनात संतोष देवराम ने सरकारी रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है
रमेश चंद्र तिवारी, सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी