ETV Bharat / state

मुठभेड़ के बाद गाड़ियों पर पथराव कर लूटने वाले गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार - मथुरा में पकड़े गए पत्थरबाज गैंग

मथुरा पुलिस ने मुठभेड़ में पत्थरबाज गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग लोगों की गाड़ियों पर पत्थर मारकर चालकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देता था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 10:33 PM IST

मथुरा: जनपद में एक्सप्रेस वे पर लगातार चलती हुई गाड़ियों पर पत्थर मारकर लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गैंग के सदस्य चलती हुई गाड़ियों पर पत्थर मारते थे. जब चालक अपनी गाड़ी को कुछ दूरी पर ले जाकर रोकता था. तो पहले से मौजूद गैंग के सदस्य गाड़ी में सवार लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे.

पुलिस पिछले 1 हफ्ते से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. रात दिन एक कर एक्सप्रेस वे पर बदमाशों की तलाश कर रही थी. मंगलवार की सुबह तड़के कई थानों की पुलिस और एसओजी टीम ने जाल बिछाकर गैंग के 7 सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. जिनमें से तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. मथुरा पहुंचे एडीजी राजीव कृष्ण ने पुलिस की सराहना की है.

एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि करीब 9 दिन पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर 2 घटनाएं हुई थी. एक के बाद एक दो अलग-अलग दिनों में बदमाशों द्वारा चलती हुई गाड़ियों पर पत्थर फेंक करके उनसे लूटपाट का प्रयास किया गया था. एक यात्री से बदमाशों ने करीब 10 हजार रुपये की छिनैती भी की थी. इस घटनाक्रम को मथुरा पुलिस ने एक चैलेंज की तरह से लिया और एसएसपी के निर्देशन में नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया.

पिछले 8 दिनों से लगातार घटना के अनावरण के लिए मथुरा पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे. सोमवार को इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 बदमाश पकड़े गए हैं, 3 को गोली लगी है. पकड़े गए लुटेरे घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है. लूटी हुई संपत्ति को लुटेरों की निशानदेही पर बरामद हो गई है. एडीजी ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि मथुरा पुलिस द्वारा बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य किया गया है. एक्सप्रेस वे पर यात्रियों की सुरक्षा को लगातार बरकरार रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त छात्रा के साथ बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध, विरोध किया तो मार डाला

मथुरा: जनपद में एक्सप्रेस वे पर लगातार चलती हुई गाड़ियों पर पत्थर मारकर लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा था. गैंग के सदस्य चलती हुई गाड़ियों पर पत्थर मारते थे. जब चालक अपनी गाड़ी को कुछ दूरी पर ले जाकर रोकता था. तो पहले से मौजूद गैंग के सदस्य गाड़ी में सवार लोगों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाया करते थे.

पुलिस पिछले 1 हफ्ते से बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी. रात दिन एक कर एक्सप्रेस वे पर बदमाशों की तलाश कर रही थी. मंगलवार की सुबह तड़के कई थानों की पुलिस और एसओजी टीम ने जाल बिछाकर गैंग के 7 सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. जिनमें से तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए. मथुरा पहुंचे एडीजी राजीव कृष्ण ने पुलिस की सराहना की है.

एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि करीब 9 दिन पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर 2 घटनाएं हुई थी. एक के बाद एक दो अलग-अलग दिनों में बदमाशों द्वारा चलती हुई गाड़ियों पर पत्थर फेंक करके उनसे लूटपाट का प्रयास किया गया था. एक यात्री से बदमाशों ने करीब 10 हजार रुपये की छिनैती भी की थी. इस घटनाक्रम को मथुरा पुलिस ने एक चैलेंज की तरह से लिया और एसएसपी के निर्देशन में नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया.

पिछले 8 दिनों से लगातार घटना के अनावरण के लिए मथुरा पुलिस द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे थे. सोमवार को इन्हीं प्रयासों की श्रृंखला में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें 7 बदमाश पकड़े गए हैं, 3 को गोली लगी है. पकड़े गए लुटेरे घटनाओं को अंजाम देना कबूल किया है. लूटी हुई संपत्ति को लुटेरों की निशानदेही पर बरामद हो गई है. एडीजी ने पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि मथुरा पुलिस द्वारा बहुत ही अच्छा सराहनीय कार्य किया गया है. एक्सप्रेस वे पर यात्रियों की सुरक्षा को लगातार बरकरार रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

यह भी पढ़ें: ब्वॉयफ्रेंड के दोस्त छात्रा के साथ बनाना चाहते थे शारीरिक संबंध, विरोध किया तो मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.