मैनपुरी : आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे हादसों का एक्सप्रे-वे बन गया है. जहां आए दिन हादसे होते रहते हैं. जिसमें किसी न किसी की या तो मौत हो जाती है या लोग गंभीर घायल हो जाते हैं ताजा मामला फिरोजाबाद-मैनपुरी बॉर्डर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे का है. जहां दिल्ली से लखनऊ जा रही वॉल्वो बस में अचानक आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल कर लिया. बस में मौजूद यात्री कुछ समझ पाते तब तक पूरी बस में आग फैस गई. बस के ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं बस में बैठे चार यात्रियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई और 3 अन्य यात्री गम्भीर रुप से घायल हो गए. वही घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने चारों यात्रियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
पूरा मामला जनपद फिरोजाबाद और मैनपुरी बॉर्डर के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे का है जहां देर रात नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जा रही वोल्वो बस में अचानक आग लग गई. आग लगने से चार यात्रियों की मौके पर जलकर मौत हो गई, वहीं 3 यात्री गंभीर घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और मैनपुरी और जनपद फिरोजाबाद की कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
हादसे की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे जनपद मैनपुरी के बरनाल अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि यह वॉल्वो बस नई दिल्ली से चलकर लखनऊ जा रही थी. जिसमें ड्राइवर सहित करीब 7 लोग सवार मौजूद थे. जिसमें दो सवारी दिल्ली से बैठी थीं और दो सवारी नोएडा परी चौक से. हादसे में एक महिला और उसका बच्चा सहित बस का कंडक्टर और एक यात्री की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर सहित दो अन्य लोगों की झुलसकर घायल हो गए. जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल मैनपुरी भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.