मैनपुरी: जिले के किशनी थाना क्षेत्र में बिधूना से दिल्ली जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में मासूम समेत एक महिला की मौत हो गई, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.
- मैनपुरी जिले के थाना क्षेत्र किशनी में बिधूना से दिल्ली बस जा रही थी.
- इस दौरान अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई.
- बस पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए और मासूम समेत एक महिला की मौत हो गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.