मैनपुरी: जिले में परिवहन विभाग के संविदा पर तैनात चालक बेरुखी के शिकार हो रहे हैं. कोरोना बीमारी के चलते सुरक्षा की दृष्टि से उनको सिर्फ एक बोतल में सैनिटाइजर दिया जाता है. इसके अलावा जनपद से निकलने के बाद चालकों के लिए खाने की व्यवस्था भी नहीं है.
कोविड-19 के चलते अन्य स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद में पहुंचाने के लिए यह जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग को दी है. प्रत्येक जिले में रोडवेज की बसें प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाती है. इसी क्रम में लगातार रोडवेज के चालक लगे हुए हैं. लेकिन चालकों के लिए विभाग की तरफ से कोरोना से बचने के लिए उपाय नहीं किए गए हैं.
मैनपुरी जनपद में तैनात संविदा रोडवेज चालक ने बताया कि परिवहन विभाग ने कोरोना से बचाव के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है. रात दिन हम बसों को चला कर प्रवासी मजदूरों को पहुंचा रहे हैं. सिर्फ बचाव के नाम पर एक सैनिटाइजर दिया गया है. खाली होने के बाद बोतल जमा करनी पड़ती है. इस थोड़े से सैनिटाइजर से स्टेरिंग सैनिटाइज करें कि हाथों को सैनिटाइज करें. साथ ही सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी हमारे साथ जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-मैनपुरी: कोरोना संदिग्ध परिवार को पड़ोसी कर रहे परेशान, नहीं खरीदने दे रहे राशन