ETV Bharat / state

स्क्रैप लूट कांड का खुलासा, आठ अभियुक्त गिरफ्तार - मैनपुरी में लूट

यूपी की मैनपुरी पुलिस ने गत दिनों हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ट्रक, एक ट्रैक्टर और 62 हजारे रुपये बरामद किये हैं.

आठ अभियुक्त गिरफ्तार
आठ अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 3:58 PM IST

मैनपुरीः गत दिनों स्क्रैप से भरे ट्रक से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर दो ट्रक, एक ट्रैक्टर और 62 हजार रुपये बरामद किए हैं.

स्क्रैप से भरा कैंटर लूटा
बता दें कि गत 25 जनवरी की रात को पंजाब के फतेहगढ़ कुलवंत आयशर कैंटर (PB11BR 3634) से स्क्रैप लोहा कानपुर से भरकर पंजाब जा रहे थे. जब कुलवंत मैनपुरी के कस्बा बेवर के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनके कैंटर को ओवरटेक करके रोक लिया. इस दौरान पता पूछने के बहाने ट्रक ड्राइवर कुलवंत को नीचे उतार लिया. जिसके बाद आरोपियों ने कुलवंत के साथ मारपीट करते हुे बंधक बना लिया और ट्रक लूटकर फरार हो गए.

पुलिस ने आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को बंधक मुक्त कर लुटेरों की धरपकड़ में जुट गई. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्विलांस के सहयोग से थाना पुलिस के साथ आरोपियों की धरपकड़ की. अभियुक्त लूटे हुए माल को ट्रैक्टर से भरकर बेचने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ट्रक और नकदी की बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ ट्रक, जिस ट्रक से लुटेरे आए थे और 31 क्विंटल कबाड़ बरामद कर लिया. वहीं पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 62 हजार रुपये भी मिले. पुलिस ने लुटेरों को समस्त साक्ष्यों के साथ न्यायालय में पेश किया.

मैनपुरीः गत दिनों स्क्रैप से भरे ट्रक से हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर दो ट्रक, एक ट्रैक्टर और 62 हजार रुपये बरामद किए हैं.

स्क्रैप से भरा कैंटर लूटा
बता दें कि गत 25 जनवरी की रात को पंजाब के फतेहगढ़ कुलवंत आयशर कैंटर (PB11BR 3634) से स्क्रैप लोहा कानपुर से भरकर पंजाब जा रहे थे. जब कुलवंत मैनपुरी के कस्बा बेवर के नजदीक पहुंचे तो पीछे से आ रहे ट्रक ने उनके कैंटर को ओवरटेक करके रोक लिया. इस दौरान पता पूछने के बहाने ट्रक ड्राइवर कुलवंत को नीचे उतार लिया. जिसके बाद आरोपियों ने कुलवंत के साथ मारपीट करते हुे बंधक बना लिया और ट्रक लूटकर फरार हो गए.

पुलिस ने आठ बदमाशों को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को बंधक मुक्त कर लुटेरों की धरपकड़ में जुट गई. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सर्विलांस के सहयोग से थाना पुलिस के साथ आरोपियों की धरपकड़ की. अभियुक्त लूटे हुए माल को ट्रैक्टर से भरकर बेचने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की. इस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने ट्रक और नकदी की बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा हुआ ट्रक, जिस ट्रक से लुटेरे आए थे और 31 क्विंटल कबाड़ बरामद कर लिया. वहीं पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 62 हजार रुपये भी मिले. पुलिस ने लुटेरों को समस्त साक्ष्यों के साथ न्यायालय में पेश किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.