महोबा : जनपद में शनिवार सुबह महोबा सदर एसडीएम ने जिला अस्पताल पहुंच औचक निरीक्षण किया. उन्होंने दवा भंडारण कक्ष ओपीडी के अलावा सभी वार्डों में जाकर व्यवस्थाएं देखी. उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
एसडीएम का औचक निरीक्षण -
- आज सुबह एसडीएम सदर ने जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया.
- वह वार्डों में भर्ती मरीजों से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.
- मरीजों व तीमारदारों की शिकायत पर उन्होंने लैब टेक्नीशियन को फटकार लगाई.
- उन्होंने दवा भंडारण कक्ष का भी निरीक्षण किया.
- एसडीएम के अचानक जांच करने से अस्पताल में हड़कंप मच गया.
आज जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के दौरान सभी डॉक्टर मौजूद मिले. जो खामियां पाई गई हैं, उसके लिए हिदायत दी गई है. व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए लैब टेक्नीशियन की शिकायत मिलने पर सीएमएस को निर्देशित किया गया है कि जांचों का समय बढ़ाकर 2 बजे तक किया जाए और मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार किया जाय .
- देवेंद्र सिंह, एसडीएम सदर, महोबा