ETV Bharat / state

महोबा में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, 6 से ज्यादा लोग घायल

यूपी के महोबा में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान हुई मारपीट में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

महोबा में दो पक्षों में चले लाठी-डण्डे
महोबा में दो पक्षों में चले लाठी-डण्डे
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:29 PM IST

महोबा: जिले में मकान के बाहर खड़ी कार को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी पाकर सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या था मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मकनियापुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाली शाहजहां खातून के मकान के सामने नईमुर्रहमान के पुत्र ने अपनी कार खड़ी कर दी. जब शाहजहां खातून का पुत्र अपनी मोटरसाइकिल घर से बाहर निकाल रहा था तभी मोटरसाइकिल अचानक गिर गई और कार में टकरा गई. इससे नाराज गुडडू, पप्पू,नईमुर्रहमान सहित 6 से ज्यादा लोगो ने शाहजहां खातून के परिवार के साथ लाठी-डंडो से मारपीट शुरू कर दी. विवाद बढ़ता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. पीड़ित शाहजहां खातून ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी पक्ष के खिलाफ अपनी लाईसेंसी बन्दूक से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है.

पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता शाहजहां खातून ने बताया कि उनका बच्चा घर से गाड़ी निकाल रहा था जो नईम की कार में लग गई. इस पर वह उनके लड़के को मारने लगा. जब वह बीच-बचाव करने गई तो उनके सभी भाई-भतीजे आ गए और पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि उन लोगों ने फायरिंग की और बंदूक की बट से मारा भी है.

क्या बोले सीओ
सीओ सदर कालू सिंह ने बताया कि मोहल्ला मकानियापुरा में नईम और शाहजहां खातून दो लोग हैं. नईम अपनी कार शाहजहां खातून के मकान के सामने खड़ी करता था.शनिवार को मोटरसाइकिल निकालते समय कार में टक्कर लग गई. जिसको लेकर विवाद हो गया है. दोनों पक्षो से तहरीर मिल गई है जांच की कार्रवाई की जा रही है.

महोबा: जिले में मकान के बाहर खड़ी कार को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस मारपीट में 6 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी पाकर सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या था मामला

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मकनियापुरा मोहल्ले का है. यहां रहने वाली शाहजहां खातून के मकान के सामने नईमुर्रहमान के पुत्र ने अपनी कार खड़ी कर दी. जब शाहजहां खातून का पुत्र अपनी मोटरसाइकिल घर से बाहर निकाल रहा था तभी मोटरसाइकिल अचानक गिर गई और कार में टकरा गई. इससे नाराज गुडडू, पप्पू,नईमुर्रहमान सहित 6 से ज्यादा लोगो ने शाहजहां खातून के परिवार के साथ लाठी-डंडो से मारपीट शुरू कर दी. विवाद बढ़ता देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. पीड़ित शाहजहां खातून ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोपी पक्ष के खिलाफ अपनी लाईसेंसी बन्दूक से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है.

पीड़िता ने लगाया आरोप
पीड़िता शाहजहां खातून ने बताया कि उनका बच्चा घर से गाड़ी निकाल रहा था जो नईम की कार में लग गई. इस पर वह उनके लड़के को मारने लगा. जब वह बीच-बचाव करने गई तो उनके सभी भाई-भतीजे आ गए और पीड़िता के घर में घुसकर मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि उन लोगों ने फायरिंग की और बंदूक की बट से मारा भी है.

क्या बोले सीओ
सीओ सदर कालू सिंह ने बताया कि मोहल्ला मकानियापुरा में नईम और शाहजहां खातून दो लोग हैं. नईम अपनी कार शाहजहां खातून के मकान के सामने खड़ी करता था.शनिवार को मोटरसाइकिल निकालते समय कार में टक्कर लग गई. जिसको लेकर विवाद हो गया है. दोनों पक्षो से तहरीर मिल गई है जांच की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.