लखनऊः कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉक डाउन में हर व्यक्ति घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है. इसी सिलसिले में दिल्ली से बिहार की ओर जाने वाले युवक को कानपुर में क्वॉरंटाइन किया गया था लेकिन वहां से वह भाग निकला और लखनऊ पहुंच गया यहां पर स्वास्थ्य विभाग ने उसे दोबारा क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया है.
25 साल का राजकुमार बिहार निवासी है. वह गुरुवार की सुबह जियामऊ के पास पुलिस के हत्थे चढ़ गया इसके बाद पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर उसे क्वॉरंटाइन सेंटर भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग के वॉटर बोर्न डिसीसिस के एसीएमओ डॉ. केपी त्रिपाठी ने बताया कि वह घर जाने के लिए दिल्ली से निकला था लेकिन उसे कानपुर में क्वॉरंटाइन किया गया था. वहां से भी घर जाने की चाह में वह भाग निकला और लखनऊ पहुंच गया. यहां पर जियामऊ के पास वह गौतम पल्ली पुलिस के द्वारा पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस ने स्वास्थ विभाग की टीम को सूचित किया. उसकी कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल ले लिए गए हैं.